कोरोना संक्रमित होने के बाद बिगड़ी एक्टर ललित परिमू की तबीयत, प्लाज्मा की जरूरत

बॉलीवुड फिल्मों और कई मशहूर सीरियल में काम कर चुके एक्टर ललित परिमू कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद परिमू की तबियत ज्यादा खराब हो गई जिसके बाद एक्टर को मुंबई से सटे मीरा-भायंदर रोड के कोविड सेंटर के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। उनके साथ फिल्म ‘पंचलैट’ में काम कर चुके अभिनेता पुनीत तिवारी ने हाल ही में इस खबर की पुष्टि की है कि ललित की तबीयत कुछ ज्यादा ही बिगड़ गई है। जहां एक्टर को इस वक्त प्लाज्मा‌ की बहुत जरूरत है। इस बीच बॉलीवुड के निर्माता- निर्देशक हंसल मेहता ने ललित परिमू की हालत को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्लाजमा डोनर की जरूरत है। एक्टर ललित परिमू इन दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। ललित परिमू के फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

आपको बता दें, ललित ने हंसल मेहता की हिट वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ में काम किया था। एक्टर बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। जिनमें ‘हैदर’, ‘एजेंट विनोद’, ‘मुबारकां’, शामिल हैं।

वहीं ललित को बच्चों के सीरियल शक्तिमान में भी खूब पसंद किया गया था। इस सीरियल में एक्टर ने विलेन के तौर पर एक वैज्ञानिक डॉ जयकाल का रोल निभाया था। जहां इस सीरियल से उन्हें देशभर में खूब पहचान मिली थी।