बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन अतुल परचुरे का कैंसर के कारण निधन हो गया। अतुल ने सोमवार (14 अक्टूबर) को अंतिम सांस ली। वे 57 साल के थे। उनके निधन से फिल्म और थिएटर जगत में शोक की लहर दौड़ गई। 30 नवंबर 1966 को जन्मे अतुल ने मराठी और हिंदी सिनेमा दोनों में पहचान बनाई थी। कुछ महीने पहले उन्हें लीवर कैंसर का पता चला था, जिससे वे ठीक हो गए थे। हालांकि हाल ही में उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई।
अतुल के निधन के पहले ये सामने आया था कि उनका इलाज गलत किया जा रहा है। इसका खुलासा खुद अतुल ने एक इंटरव्यू में किया था। इसकी वजह से उन्हें कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा था कि इलाज के बाद मेरा लीवर खराब हो रहा है और मुझे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मैं चल भी नहीं पा रहा हूं। अतुल ने अपने करिअर में कई फिल्मों, धारावाहिकों और नाटकों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वे दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाने में सफल रहे।
अतुल ने जी मराठी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘अली मुमी गुपचिली’, ‘जाऊं सून मी या घरची’ और ‘जागो मोहन प्यारे’ में मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। वे शाहरुख खान की ‘बिल्लू’, सलमान खान की ‘पार्टनर’ और अजय देवगन की ‘ऑल द बेस्ट’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए। अतुल ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी विभिन्न भूमिकाओं में दिखे थे। अतुल की पत्नी सोनिया एक्ट्रेस और डांसर हैं। उनकी बेटी सखिल परचुरे हैं, जो पेशे से एक स्टाइलिस्ट हैं। अतुल परिवार के बेहद करीबी थे।
‘द कपिल शर्मा शो’ फेम अतुल के निधन से दुखी हुए सितारे, मुख्यमंत्री ने भी किया यादअतुल को मनोरंजन जगत के कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दी है। अभिनेता अर्जुन कपूर ने लिखा कि मुझे कभी उनके साथ काम करने का मौका नहीं मिला। मुझे हमेशा उनके किरदार पसंद आते थे। वे सालों से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ‘हम आपके हैं कौन’ फेम अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने अतुल के साथ फोटो साझा कर लिखा, “अतुल मित्र।”
अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर ने लिखा, “प्रिय मित्र ऐसा नहीं होना चाहिए था। तुमने लड़ाई लड़ी। तुमने बहुत कुछ झेला भी। मैं तुम्हें हमेशा याद करूंगी। तुम्हारी वो मुस्कान हमेशा याद आएगी। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे और परिवार को दुख सहने की शक्ति दे।” सुप्रिया के पति अभिनेता सचिन पिलगांवकर ने लिखा, “अतुल परचुरे जैसा कलाकार और दोस्त को खोना बहुत ही दुखदाई है। मैं उसे कभी भूल नहीं पाउंगा। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।”
अभिनेत्री सुजैन बर्नर्ट ने लिखा, “हमारे दोस्त को आखिरी प्रणाम और श्रद्धांजलि। अखिल और मैंने अतुल के साथ काम किया है। वह अपने आप में एक बड़ा सितारा है। अच्छे, विचारशील और बहुत अच्छे अभिनेता...ओम शांति।” महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने अतुल को हमेशा अंतर्मुखी रहने वाला क्लासिक अभिनेता बताते हुए श्रद्धांजलि दी।