नहीं रहे अभिनेता अनुपम श्याम, ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ के रोल से हुए मशहूर, किया कई फिल्मों में काम

करीब डेढ़ साल से चल रहे कोरोनाकाल के दौरान हम एक्टिंग की दुनिया से कई दिग्गजों को खो चुके हैं। अब इस इंडस्ट्री से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। दरअसल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' सीरियल में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए अनुपम श्याम का निधन हो गया है। 63 वर्षीय अनुपम ने रविवार (8 अगस्त) को अंतिम सांस ली। अनुपम आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे। हालांकि अनुपम काफी समय से बीमार थे लेकिन मल्टिपल ऑर्गन फेलियर के चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।


पिछले साल किडनी की समस्या के चलते हुए थे हॉस्पिटल में एडमिट

पिछले साल मार्च में लॉकडाउन के वक्त अनुपम को किडनी में परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके भाई ने आर्थिक मदद की अपील की थी क्योंकि वे बिल चुकाने में असक्षम थे। इस साल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ के दूसरे सीजन की शुरुआत होने पर उन्होंने वापसी की थी। शूट खत्म होने के बाद अनुपम सप्ताह में तीन बार डायलिसिस पर जाते थे। डायरेक्टर अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा कि बहुत दुख हुआ ये जानकर कि दिग्गज एक्टर अनुपम श्याम का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर होने से निधन हो गया है। ये फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान है। श्रद्धांजलि। एक्टर मनोज जोशी सहित अन्य सेलेब्स ने भी दुख जताया है।


1993 में शुरू किया था एक्टिंग करियर

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले अनुपम ने करियर की शुरुआत साल 1993 में की थी। 'प्रतिज्ञा' के अलावा उन्होंने 'रिश्ते', 'डोली अरमानों की', 'कृष्णा चली लंदन' और 'हम ने ले ली शपथ' जैसे धारावाहिकों में भी काम किया। उन्होंने 'दस्तक', 'दिल से', 'लगान', 'गोलमाल' 'मुन्ना माइकल', 'बैंडिट क्वीन', 'स्लमडॉग मिलेनियर', 'द वॉरियर', 'थ्रेड', 'शक्ति', 'हल्ला बोल', 'रक्तचरित' और 'जय गंगा' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे।