अभिजीत भट्टाचार्य बॉलीवुड के मशहूर गायक हैं। अभिजीत ने 90 के दशक में हिंदी फिल्मों में कई सुपरहिट गाने गाए हैं। हालांकि उस समय मेल सिंगर्स में उदित नारायण और कुमार सानू की तूती बोल रही थी, जिससे अभिजीत को उतनी शौहरत नहीं मिल पाई जिसके वे हकदार थे। अभिजीत कई दफा अपनी व्यथा बता चुके हैं। अभिजीत मुखर हैं और किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से नहीं डरते। उन्होंने अब म्यूजिक इंडस्ट्री की पोल खोली है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले कुछ सालों से फिल्मों में गाने का सही मौका न मिलने पर निराशा जताई है।
पिंकविला के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि वे म्यूजिक इंडस्ट्री में होने वाली राजनीति का शिकार हुए हैं। उनके अनुसार बहुत से निर्देशक उन्हें गाने का मौका ही नहीं देते थे, जिसके चलते उनके करिअर पर बहुत असर पड़ता था। अभिजीत ने कहा कि मेरे साथ ऐसा बहुत हुआ है। जब संगीत निर्देशकों को शाहरुख खान की फिल्म मिलती थी तो वे मुझे गाने का मौका नहीं देते थे, चाहे मैं उनका कितना भी करीबी क्यों ना रहा हूं।
जब 'यस बॉस' में अपने गाने के लिए पुरस्कार जीता तो 'बॉर्डर', 'परदेस' और 'दिल तो पागल है' के सभी ब्लॉकबस्टर गानों में सिर्फ मेरा ही गाना ब्लॉकबस्टर नहीं था। मैं ऐसा बिल्कुल नहीं कहता कि सिर्फ मैं ही इस पुरस्कार का हकदार था, लेकिन जो मैंने किया वह काबिल-ए-तारीफ था। पुरस्कार जीतने के बाद कई संगीत निर्देशकों ने मुझे खुलेआम कहा कि वे अपना गाना मुझे नहीं देंगे।
उन्हें यह लगता है कि गाना उन्होंने ही बनाया है और वे ही उसके मालिक होते हैं। गायकों का उसमें कोई हिस्सा नहीं होता। अभिजीत ने 6000 से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी है। 'तुम्हें जो मैंने देखा', 'चुनरी चुनरी', 'मेरे ख्यालों की मल्लिका', ‘सुनो ना सुना ना’, 'तौबा तुम्हारे ये इशारे' सहित कई लोकप्रिय गाने उनके खाते में शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि अभिजीत पूर्व में सलमान खान पर भी निशाना साध चुके हैं।
‘एनिमल’ फिल्म के बाद तृप्ति डिमरी की लोकप्रियता में हुआ जबरदस्त इजाफाएक्टर रणबीर कपूर की पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी। इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल की। खास बात ये है कि फिल्म के हर किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, चाहे उसका रोल छोटा हो या बड़ा। एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने ‘नेशनल क्रश’ का खिताब दे दिया। तृप्ति फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘बैड न्यूज’ को लेकर सुर्खियों में हैं।
इसमें उनके साथ विक्की कौशल और एमी विर्क भी हैं। शुक्रवार को तृप्ति मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं। इसमें तृप्ति से पूछा गया कि क्या उन्हें ‘नेशनल क्रश’ टैग से परेशानी होती है तो उन्होंने कहा कि मेरे अनुभव में, सौभाग्य से, मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, क्योंकि मेरे अनुभव में यह इसके विपरीत रहा है। मैंने अपने करिअर में जितनी भी फिल्में की हैं, चाहे वे पुरानी फिल्में हों जो मैंने पहले की हैं, या जो हाल ही में रिलीज हुई हैं, मुझे अपने दर्शकों से बहुत प्यार मिला है।
लोगों ने मेरे काम को पसंद किया है और इसके बारे में बात की है। शुरू में, जब मैं इंडस्ट्री में आई, तो मैं हमेशा चाहती थी कि लोग मेरे काम के बारे में बात करें और कुछ नहीं। सौभाग्य से जब मेरी फिल्में रिलीज हुईं, तो लोगों ने मेरे काम के बारे में बात की। मुझे लगता है कि ये चीजे हमें अभिनेताओं को जीवन में बेहतर करने और अपने काम पर काम करते रहने के लिए प्रेरित करती हैं और मुझे लगता है कि इस तरह से मैं बहुत भाग्यशाली रही हूं।