2 News : अभिषेक ने शेयर की यह गंभीर पोस्ट तो फैंस में मची हलचल, भंसाली ने सलमान-ऐश्वर्या की केमिस्ट्री पर कहा…

अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड में 25 साल हो चुके हैं। उनकी पहली फिल्म ‘रिफ्यूजी’ थी, जो साल 2000 में रिलीज हुई थी। इसी फिल्म के साथ करीना कपूर खान ने भी डेब्यू किया था। इसके बाद अभिषेक अब तक के करिअर में कई फिल्मों में विविध भूमिकाएं निभा चुके हैं। उन्हें कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए फैंस का खूब प्यार मिला। फिलहाल वे पिछले दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई मूवी ‘हाउसफुल 5’ में नजर आ रहे हैं। लोगों को उनकी एक्टिंग पसंद आई। इस बीच अभिषेक ने एक ऐसी पोस्ट शेयर की है जिसने उनके चाहने वालों को हैरान कर दिया है, जिसमें क्रिप्टिक कविता लिखी हुई है।

इसमें अभिषेक खुद को गायब करने की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने फिर से खुद को पाने की गहराई जताई है। अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। अभिषेक ने आज बुधवार (18 जून) की शाम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट अपलोड की। इसमें लिखा है, “मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, खून में खुद को फिर से पाना चाहता हूं। जो कुछ भी था सब दे दिया अपनों के लिए, अब जरा सा वक्त बस अपने लिए चाहता हूं।” इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कभी-कभी खुद से मिलने के लिए, सबसे ‘मिसिंग’ होना पड़ता है।”

इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस अलग-अलग तरह की अटकलें लगा रहे हैं। खास तौर से पिछले साल से अभिषेक और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्ते में अनबन की खबरें चल रही हैं। कई रिपोर्ट्स में तो बात तलाक तक पहुंच गई थी। हालांकि दोनों बीच-बीच में जब भी साथ नजर आते हैं तो फैंस राहत की सांस लेते हैं। इसके बावजूद अभी तक साफ नहीं हुआ है कि कपल में सबकुछ सही हो गया है। दोनों ने ही इस बारे में कुछ भी नहीं बोला। अभिषेक ने साल 2007 में ऐश्वर्या के साथ शादी की थी। साल 2011 में उनकी बेटी आराध्या बच्चन का जन्म हुआ। परिवार और करिअर के बीच बैलेंस बनाए रखने वाले अभिषेक ने इस पोस्ट के जरिए शायद खुद को थोड़ा वक्त देने की ओर इशारा किया है।

‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म के 26 साल पूरे, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने बताई बात

दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के 26 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 18 जून 1999 को रिलीज हुई थी और ‘हम साथ-साथ हैं’ के बाद साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस बीच भंसाली ने फिल्म के सेट पर सलमान खान और ऐश्वर्या राय की केमिस्ट्री के बारे में बात की। कहा जाता है कि इसी फिल्म के सेट पर दोनों के बीच प्यार पनपा था। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में भंसाली से जब पूछा गया कि क्या सलमान और ऐश्वर्या के बीच ऑफ-स्क्रीन भी अच्छी केमिस्ट्री थी।

इस पर उन्होंने कहा, “हां, हवा में प्यार था लेकिन सिर्फ उनके बीच ही नहीं, हम सभी के बीच बहुत स्नेह था।” डायरेक्टर ने बाकी कास्ट का नाम लेते हुए कहा, “जोहरा सहगल जी, हेलेन आंटी, अजय देवगन, विक्रम गोखले, स्मिता जयकर। हम सभी एक बड़े परिवार की तरह थे। मुझे नहीं लगता मुझे ऐसी फीलिंग अपनी किसी और फिल्म को शूट करते समय आई होगी। 'हम दिल दे चुके सनम' बनाने का मेरा अनुभव बहुत संतोषजनक रहा।” भंसाली ने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए उन्हें अपनी आदर्श 'नंदिनी' बताया।

उन्होंने कहा कि वह उनकी सोच से बिल्कुल मेल खाती हैं। भंसाली से यह भी पूछा गया कि क्या वे 'हम दिल दे चुके सनम' का रीमेक बनाना चाहेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि वे ‘खामोशी’ को छोड़कर अपनी किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं बनाना चाहेंगे। भंसाली ने कहा कि बहुत कम लोग जानते हैं कि ‘हम दिल दे चुके’ के कुछ दृश्य इटली में नहीं बल्कि हंगरी में शूट किए गए थे।