2 News : अभय ने बताया देओल फैमिली की महिलाएं क्यों नहीं करतीं फिल्में, 13 साल की उम्र में ड्रग्स लेता था यह एक्टर

एक्टर अभय देओल (48) कई सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। अभय ने हाल ही एक इंटरव्यू में देओल परिवार की बहू-बेटियों के फिल्मों में काम न करने पर बात की। अभय ने माना कि उनका परिवार रूढ़िवादी है। अभय ने 'फिल्मफेयर' को दिए इंटरव्यू में कहा कि बड़े होने के दौरान हम काफी रूढ़िवादी थे। हमारी जॉइंट फैमिली थी, जिसमें हम 7 बच्चे थे। फिल्में कुछ ऐसी चीजें थीं, जिनसे मैं बचपन से ही परिचित था। मेरे पापा और ताऊ फिल्मों में थे। वे सिंपल बैकग्राउंड से आते थे।

वे एक गांव के रहने वाले थे और उनके लिए बड़ा शहर और ग्लैमर की दुनिया अजनबी थी। वे अपने छोटे शहर के मूल्यों को बरकरार रखना चाहते थे। मुझे समझ नहीं आता था कि हमें फिल्मी पार्टियों में जाने से क्यों रोका जाता था। वे पार्टियों को यही कहते थे। वे इंडस्ट्री के बच्चों से घुलने-मिलने नहीं देते थे। वे हमे प्रोटेक्ट करने की कोशिश कर रहे थे, पर तब मुझे कुछ समझ नहीं आता था।

चूंकि उनके परिवार के लोग छोटे शहरों से जुड़े हुए थे और उनकी वैल्यूज वहां की थीं, इसलिए वो चाहते थे कि बच्चे ग्लैमर की चकाचौंध और लाइमलाइट से दूर रहें। अभय ने कहा कि परिवार की महिलाओं को काम करने की परमिशन है, पर फिल्मों में नहीं। उल्लेखनीय है कि सनी देओल की पत्नी लिंडा, बॉबी देओल की पत्नी तान्या और धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर व दोनों बेटियों विजेता व अजिता ने कोई फिल्म नहीं की।

प्रतीक बब्बर ने कहा, मेरे परिवार में आए दिन होते थे झगड़े इसलिए...

दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और एक्टर व लीडर राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर (37) ने साल 2008 में फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस बीच प्रतीक ने कबूला है कि वे ड्रग्स लेते थे। प्रतीक ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरे परिवार में आए दिन झगड़े होते थे। मैं उस वक्त नासमझ था और मुझे ये मालूम नहीं पड़ता था कि आखिर क्यों मेरे माता-पिता आपस में उलझते हैं। ये देखकर मैं काफी परेशान होता था और हालातों के चलते 13 साल या उससे कम उम्र से ही मैंने ड्रग्स का सेवन शुरू कर दिया था।

कहीं न कहीं मेरी परवरिश और फैमिली का माहौल इसका एक मुख्य कारण रहा था। लोगों की सोच होती है कि स्टार किड हैं, फिल्में कीं, शौहरत मिली और फिर ड्रग्स के जाल में कूद गए। लेकिन मेरे केस में ये उल्टा है। हालांकि मैं अब अतीत को भूलकर आगे बढ़ चुका हूं और हर रोज खुद और अपने आस-पास के रिश्ते सुधारने की कोशिश करता हूं। प्रतीक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी संग सगाई हो चुकी है।

वे अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे। प्रतीक ‘धोबी घाट’ और ‘मेड इन हैवेन’ जैसे प्रोजेक्ट में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। बता दें प्रतीक के जन्म के कुछ दिनों बाद ही स्मिता का 13 दिसंबर 1986 को निधन हो गया था। राज बब्बर ने पहली शादी नादिरा बब्बर के साथ की थी, जिनसे उनके बेटा आर्य और बेटी जूही बब्बर हैं।