तजाकिस्तान के सिंगर अब्दु रोजिक (20) ने ‘बिग बॉस 16’ में शिरकत की थी। शो में अब्दु की सुपरस्टार सलमान खान के साथ शानदार कैमेस्ट्री थी। इसके बाद से अब्दु की लोकप्रियता चरम पर है। फिलहाल अब्दु के फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली खबर है। दरअसल अब्दु की शादी टूट गई है। अब्दु का मंगेतर अमीरा के साथ रिश्ता खत्म हो गया है। अब्दु ने जुलाई में अमीरा संग सगाई की थी और इसकी फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही अब्दु ने फैंस को बताया था कि वे जल्द ही निकाह करेंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में अब्दु ने बताया कि यह बात आप को बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैंने अपना निकाह तोड़ दिया है। निकाह तोड़ने की वजह है कि हमारे कल्चर में बहुत अंतर था। आप ये तो जानते ही है कि मैं बहुत मेहनती हूं। मेरी निजी जिंदगी में हर दिन चुनौतियां आती हैं। मैं चाहता हूं कि मैं जिससे निकाह कर रहा हूं वह भी मजबूत हो और चुनौतियों से निपटना जानती हो। विशेष तौर पर मानसिक रूप से तैयार हो। मैं जैसा हूं उसका आभारी हूं। मैं कभी इस बात पर दुखी नहीं हुआ कि मैं कैसा हूं।
मैं जैसा भी हूं। खुश हूं। मैंने जिन लोगों के साथ रिश्ते बनाए उनके साथ दोस्ती को हमेशा संजोकर रखा। अब मैं यही उम्मीद आपसे भी करूंगा कि मुझे फिर से प्यार मिले। मैं आपकी शुभकामनाओं का आभारी हूं। बता दें कि अब्दु 7 जुलाई को अमीरा के साथ शादी करने वाले थे लेकिन एक बॉक्सिंग मैच के कारण उन्होंने इसे पोस्टपोन कर दिया। तब अब्दु ने कहा था कि मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना भाग्यशाली रहूंगा कि मुझे एक ऐसा प्यार मिलेगा जो मेरा सम्मान करता है और मेरे जीवन में आने वाली बाधाओं से बोझिल नहीं होगा। 7 जुलाई की तारीख सुरक्षित रखें!! मैं आपको शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता कि मैं कितना खुश हूं।
अहाना कुमरा ने कहा, बॉलीवुड में ए ग्रेड एक्टर्स को ही मिलता है लगातार कामएक्ट्रेस अहाना कुमरा (39) को 3 साल से काम नहीं मिला है। अहाना ने एक इंटरव्यू में अपनी पीड़ा बताई। अहाना ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं बीते 3 साल से काम के इंतजार में हूं लेकिन अभी तक मेरे पास कोई काम नहीं आया है। कोई भी किसी तरह का काम मुझे ऑफर नहीं कर रहा है। मैं ओटीटी पर खूब काम किया करती थी लेकिन लंबे समय से मेरे पास कोई काम नहीं है। लेकिन ये सब चलता रहता है।
बॉलीवुड में लोग केवल ए ग्रेड एक्टर्स को ही लगातार काम देते हैं। या तो फिल्म मेकर्स किसी बड़े स्टार के पास जाता है या फिर बिल्कुल ही कम पैसे वाले एक्टर्स को कास्ट कर लेता है। मैं कुछ और काम करने का भी सोच रही हूं क्योंकि मुझे भी अपना घर चलाना है। मुझे लोगों ने गुड एक्टर का टैग दिया। मैंने इसके लिए खूब मेहनत की और लोगों ने मेरे टैलेंट को पहचाना।
लेकिन ऐसा टैग किस काम का जो काम ही न दिला पाए। गुड एक्टर का टैग लगने के बाद भी गारंटी नहीं है कि काम मिलता ही रहेगा। बता दें अहाना ने साल 2009 में करिअर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2 दर्जन से ज्यादा टीवी सीरियल और ओटीटी सीरीज में दमदार किरदार निभाए हैं। अहाना फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।