
सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी साल 2014 में एक्टर आयुष शर्मा के साथ हुई थी। अर्पिता-आयुष के बेटा आहिल और बेटी आयत हैं। सलमान की अर्पिता और उनके बच्चों के साथ मजबूत बोंडिंग है। हाल ही कोरियोग्राफर व फिल्ममेकर फराह खान और उनके कुक दिलीप मुंबई स्थित अर्पिता के आलीशान घर पर पहुंचे। फराह ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह व्लॉग अपलोड किया है। घर देखते ही फराह बोलीं कि उनके बच्चे घर की लॉबी में क्रिकेट या फुटबॉल खेल सकते हैं।
फराह ने 4 एसी और 3 फ्रिज वाले फैंसी किचन पर कमेंट करते हुए पूछा कि खाना कौन बनाता है, जिस पर आयुष ने कहा कि मैंने अपने कुक से पूछा कि वह कितनी सैलरी लेता है और नंबर सुनने के बाद मुझे हार्ट अटैक आ गया। मुझे एहसास हुआ कि नीचे से (बिल्डिंग के रेस्टोरेंट) खाना मंगवाना उसे सैलरी देने से सस्ता पड़ेगा। इसलिए कुक को नौकरी से निकाल दिया। आगे अर्पिता ने खुलासा किया कि उनके लिए सलमान के घर से डेली डब्बा आता है, जो कि उनकी मां तैयारी करती हैं। मां, भाई सोहेल और अरबाज के लिए भी खाना भेजती हैं।
जब बेटे शूटिंग कर रहे होते हैं तो मां सेट पर खाना भेजती हैं और आयुष के लिए भी वह यही करती हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या इसके लिए कोई सेट मेन्यू है, तो अर्पिता ने कहा कि आम तौर पर जो भी तैयार होता है, वे उसे मंगवा लेते हैं, लेकिन अगर आयुष की कोई खास फरमाइश होती है, तो वह उन्हें इसके बारे में बता सकता है। आयुष ने बताया कि जब वे अर्पिता को डेट कर रहे थे तो खाने की च्वॉइस के चलते वे एक-दूसरे को देख भी नहीं सकते थे।
उल्लेखनीय है कि फराह अक्सर सेलेब्रिटीज के घर जाकर उन्हें कुकिंग चैलेंज देती हैं। फराह पिछले दिनों खत्म हुए रियलिटी कुकिंग शो ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ के पहले सीजन में जज और होस्ट के रूप में नजर आई थीं। इसका खिताब ‘अनुपमा’ फेम एक्टर गौरव खन्ना ने जीता था।
मीशा अग्रवाल ने दुनिया को कहा अलविदा, परिवार वालों ने शेयर की पोस्टडिजिटल क्रिएटर जगत की मशहूर कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर मीशा अग्रवाल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। मीशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके परिवार की ओर से एक नोट शेयर कर यह दुखद सूचना दी गई है। मीशा का निधन उनके 25वें जन्मदिन से ठीक 2 दिन पहले हुआ। अभी मौत का कारण सामने नहीं आया है। इस नोट में लिखा है, “26 अप्रैल 2000 - 24 अप्रैल 2025. हम बहुत भारी मन से मीशा अग्रवाल के निधन की दुखद खबर साझा कर रहे हैं।
आपने उन्हें और उनके काम को जो प्यार और समर्थन दिया, उसके लिए आपका धन्यवाद। हम अभी भी इस भारी नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। कृपया उन्हें अपनी याद में रखें और उनकी आत्मा को अपने दिलों में संजोए रखें।” लोगों को इस बात पर जरा भी भरोसा नहीं हो रहा। वे कल्पना भी नहीं कर सकते कि अचानक ऐसा क्या हो गया जो मीशा ने दुनिया छोड़ दी।
एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने अविश्वास जताते हुए पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, “आज उसका जन्मदिन है...प्लीज मुझे बताएं कि यह पोस्ट उनके पुनर्जन्म जैसे जोक के बारे में है, क्योंकि अब वह 25 साल की हो जाएंगी, प्लीज हमें बताएं कि क्या हो रहा है।” बता दें मीशा सर्कास्टिक जोक्स और व्यंग्य भरे वीडियो से फैंस के बीच लोकप्रिय थीं। उनके निधन की खबर से फैंस सदमे में हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 3.42 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।