आयुष ने पैसे और फेम के लिए नहीं की अर्पिता से शादी, ‘लवयात्री’ के फ्लॉप होने पर जब आया था सलमान का फोन...

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा (33) इन दिनों अपनी फिल्म ‘रुसलान’ को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह एक्शन-थ्रिलर मूवी 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आयुष इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इस दौरान आयुष ने सलमान और अपनी पत्नी अर्पिता खान के बारे में भी खुलकर बात की। आयुष पर हमेशा से ही आरोप लगते रहे हैं कि अर्पिता से शादी करने के पीछे की वजह पैसा और फेम है।

आयुष ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान कहा कि मेरे बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कहा गया कि ये शादी इसलिए ही की गई है। लोग ये नहीं जानते कि जब मेरी शादी हुई तो मैंने सलमान से कहा था कि मैं एक्टिंग नहीं करना चाहता। मैं 300 से ज्यादा ऑडिशन दे चुका था, लेकिन असफल रहा। तब सलमान ने कहा कि बेटा तुम्हारी अच्छी ट्रेनिंग नहीं हुई है, अब मैं तुम्हें ट्रेनिंग दूंगा। मुझ पर ये आरोप भी लगे कि मैं अपने साले (सलमान) के पैसे उड़ा रहा हूं। ऐसे में क्या मुझे अपनी इनकम टैक्स डिटेल्स शेयर करनी चाहिए?

जब ‘लवयात्री’ की असफलता के बाद सलमान का मेरे पास फोन आया तो मैं इमोशनल हो गया और आंखों में आंसू आ गए। तब मैंने कहा कि सॉरी, मैंने आपके पैसे उड़ा दिए। लेकिन मुझे राहत तब मिली जब ‘अंतिम’ के डिजिटल अधिकार सैटेलाइट और ओटीटी प्लेटफॉर्मों को बेचे गए। ‘लवयात्री’ के फ्लॉप होने पर मुझे किसी ने कहा था ये लड़का नहीं लड़की है। ये लड़की की जैसे दिखता है। किसी ने कहा इसे अभिनय आता नहीं है तथा इसे ये फिल्म नहीं मिलनी चाहिए थी। इसके अतिरिक्त भी मेरे बारे में घटिया बातें बोली गईं। बता दें कि ‘लवयात्री’ और ‘अंतिम’ दोनों सलमान खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी थी। ‘लवयात्री’ आयुष की पहली फिल्म थी।

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना पर ऐसा बोले आयुष शर्मा

सलमान खान के घर के बाहर रविवार 14 अप्रैल को हुई फायरिंग के बाद से उनका पूरा परिवार परेशान हो गया है। इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक हर किसी को सलमान की चिंता सता रही है। वैसे मामले में फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है। इस बीच फायरिंग की घटना को लेकर आयुष शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है।

आयुष ने ANI को दिए इंटरव्यू में इस मामले पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि हम सलमान का परिवार हैं। ये हमारे लिए मुश्किल समय है और हम एक परिवार के लिए एकसाथ खड़े हैं। फिलहाल मुझे लगता है कि इस बारे में कुछ भी बयान देना सही नहीं होगा क्योंकि ये अभी बहुत गंभीर चीज है। मुंबई पुलिस इस मामले पर अच्छा काम कर रही है और इसकी अभी भी छानबीन चल रही है।

इस वक्त मैं बस सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं जो उन्होंने हमें और हमारे परिवार को इतना प्यार दिया और हमारे लिए दुआएं कीं... ये हमारे लिये मायने रखता है। आप सब जानते हैं कि सलमान खान अपने काम पर लौट चुके हैं और मैं भी। उल्लेखनीय है कि सलमान हाल ही एक इवेंट में शामिल होने के लिए दुबई गए थे।