2 News : फिरोज के जाने से आहत ‘विभूति’ को है इस बात का मलाल, इस एक्ट्रेस के सौतेले पिता को मौत की सजा

‘भाभीजी घर पर हैं' सीरियल के कलाकार फिरोज खान का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। फिरोज को अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट के रूप में जाना जाता था। फिरोज के अचानक निधन से हर कोई हैरान है। इस बीच, उनके साथ ‘भाभीजी...’ में काम कर चुके एक्टर आसिफ शेख (59) ने फिरोज को लेकर कई बातें शेयर की हैं। आसिफ ने पिंकविला के साथ बातचीत में कहा कि शो में ही ‘मलखान’ का किरदार निभाने वाले दीपेश भान के बाद फिरोज का जाना काफी शॉकिंग है।

फिरोज सबको हंसाते थे मगर मुझे पता चला कि वे कुछ वक्त से मानसिक रूप से परेशान थे। उन्हें परिवार से जुड़ी कोई परेशान थी और यही वजह है कि वे मुंबई से भी बाहर रहने लगे थे। फिरोज खाने-पीने के काफी शौकीन थे। हमने उन्हें अलग-अलग एक्टर्स की मिमिक्री करते देखा है और हम उनके टैलेंट की काफी इज्जत भी करते थे। मैं आशा करता हूं कि वो अच्छी जगह होंगे। फिरोज की मौत से 4-5 दिन पहले जब मैं शूट खत्म कर पैकअप कर रहा था तो एक शख्स मेरे पास आया जिसने खुद को फिरोज का दोस्त बताया।

वो मेरे साथ फोटो क्लिक करवाना चाहता था। उसने बताया कि वो फिरोज के पास में ही रहता है। इसके बाद मैंने उससे फिरोज के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वो ठीक नहीं हैं। उनके घर में कुछ पारिवारिक परेशानियां चल रही हैं। इसके बाद मैंने उनसे फिरोज का नंबर लिया और सोचा कि मैं जल्द ही उन्हें कॉल करूंगा। हालांकि मैं शूट में इतना बिजी हो गया कि उन्हें कॉल भी नहीं कर सका। मुझे उनसे बात करनी चाहिए थी। क्या पता उन्हें फाइनेंशियली या फिर इमोशनली जरूरत हो। मैं ये कर सकता था। मुझे इस बात का पूरा मलाल रहेगा।

परवेज ने साल 2011 में कर दी थी सौतेली बेटी लैला खान की हत्या

मुंबई की सेशन कोर्ट ने सौतेली बेटी एक्ट्रेस लैला खान, लैला की मां और उनके चार भाई-बहनों की साल 2011 में हत्या करने के मामले में परवेज टाक को शुक्रवार (24 मई) को मौत की सजा सुनाई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सचिन पवार ने 9 मई को परवेज को हत्या और सबूतों को नष्ट करने के अलावा भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत अन्य अपराधों का दोषी पाया था। इस पर आज फैसला सुनाया गया।

परवेज, लैला की मां सेलिना का तीसरा पति था। लैला, उनकी मां और उनके चार भाई-बहनों की फरवरी 2011 में महाराष्ट्र के नासिक जिले के इगतपुरी स्थित उनके बंगले में हत्या कर दी गई थी। मामला कुछ महीने बाद उस समय सामने आया जब परवेज को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया। सड़े-गले शव बाद में बंगले से बरामद किए गए। परवेज, लैला को दुबई ले जाकर उससे गलत काम कराना चाहता था।

बता दें कि लैला को राजेश खन्ना के साथ साल 2008 में फिल्म ‘वफा : अ डेडली लव स्टोरी’ के लिए जाना जाता है। इस फिल्म को राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने निर्देशित किया था। हालांकि इस फिल्म से उनके करिअर को कुछ खास फायदा नहीं हुआ। बॉलीवुड की मुख्य धारा में काम नहीं मिलने पर लैला बी और सी ग्रेड की फिल्में करने लगीं और मुंबई में लगातार संघर्ष करती रहीं।