2 News : जल्द आ रहा है कॉमेडी शो ‘आपका अपना जाकिर’, देखें प्रोमो, ‘एनिमल’ के विवादित सीन पर ऐसा बोलीं तापसी

इन दिनों मनोरंजन जगत में कॉमेडी शो और फिल्मों की काफी डिमांड है। लोग हंसी के बहाने अपना तनाव कम करना चाहते हैं। पिछले दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया लेकिन अब यह ऑफ एअर हो चुका है। अब फेमस कॉमेडी एक्टर जाकिर खान 'आपका अपना जाकिर' नाम का एक शो लेकर आ रहे हैं। यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर टेलीकास्ट होने के लिए तैयार है और उम्मीद है कि सभी को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देगा।

मेकर्स ने आज शनिवार (6 जुलाई) को शो का पहला प्रोमो जारी किया। इसकी शुरुआत एक आदमी की घोषणा करते हुए होती है, “2024 में आएगा तो, आएगा तो, आएगा तो जाकिर ही।” फिर दो लोग जिन्हें टपरी चाय पीते हुए दिखाया गया है, पूछते हैं, “ये जाकिर कौन है बे?” जल्द ही उन्होंने ब्रॉडकास्टर की घोषणा सुनने के बाद एक बड़ी भीड़ को परेड में नाचते हुए देखा। घोषणा करने वाला आदमी बाद में कहता है, “वो है मां का लाडला, ताऊ का चेला, दोस्तों का दोस्त, दुश्मनों का भी दोस्त।” जब कैमरा जाकिर की ओर जाता है, तो वे बोलते हैं, “भैया ना मैं गरीबी मिटाऊंगा, ना नौकरी दिलवाऊंगा, ना मुफ्त का राशन, ना फ्री का लंबा चौड़ा भोजन।”

भीड़ में से एक शख्स पूछता है, “लेकिन आ ही क्यों रहा है?” जिस पर जाकिर ने जवाब दिया, “खुशियों की गारंटी है, मनोरंजन का वादा और सबका दिल जीत लूंगा बच्चा से दादा तक।” उल्लेखनीय है कि जाकिर की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। जाकिर के 6.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जाकिर कॉमेडी की दुनिया का जाना-माना नाम है। उनके डायलॉग्स को लेकर कुछ मीम्स भी वायरल हैं। ये बात कुछ महीने पहले ही आ गई थी कि जाकिर कॉमेडी शो शुरू करने वाले हैं, लेकिन उसके नाम की घोषणा नहीं हुई थी। बताया जा रहा है कि शो में एक्टर ऋत्विक धनजानी और श्वेता तिवारी भी होंगे।

तापसी ने कहा, कुछ खास पलों पर चीयर्स और सीटियां सुनना अजीब था

पिछले साल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ ने पूरी दुनिया में धूम मचाते हुए शानदार कमाई की। हालांकि लोगों ने कुछ सीन्स को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी। फिल्म में महिलाओं के प्रति हिंसा और घृणा को लेकर काफी आलोचना हुई। अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा है कि वह फिल्म में विवादित सीन पर दर्शकों के तालियां बजाए जाने पर काफी डिस्टर्ब हुईं।

तापसी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि अगर मैं भी ‘एनिमल’ की स्क्रिप्ट पढ़ती तो रणबीर कपूर की तरह ही उत्साहित होती, लेकिन फर्क होता है कि जब आप स्क्रिप्ट पढ़ते हो और जब आप उसे देखते हो। इसके बीच में डायरेक्टर माध्यम होता है। जब मैं स्क्रिप्ट को पढ़ रही होती हूं तो यह पता नहीं चलता कि जो शॉट वो लेंगे वो लो एंगल और हाई बीजीएम पर किया जा रहा है। मैं उसे स्क्रिप्ट में नहीं देख सकती।

यह केवल डायरेक्टर ही है जो शॉट टेकिंग और पोस्ट प्रोडक्शन के साथ कम्यूनिकेट कर सकता है। आप एक निश्चित सीन और शॉट की कल्पना करते हैं। आप कैसे सेलिब्रेट करते हैं, यह पेपर पर नहीं होगा। कुछ खास पलों पर चीयर्स और सीटियां सुनना अजीब था और ऐसे पॉइंट्स जहां मुझे बीजीएम का बढ़ना पसंद नहीं आया जहां दर्शकों को फोर्स किया गया ताली और सीटियां बजाने के लिए। यह बस दिक्कत थी। मुझे नहीं मालूम कि नैतिक जिम्मेदारी लेना सही है या फिर गलत। तापसी ने यह भी कहा कि उन्होंने कई डार्क रोल्स को रिजेक्ट भी किया है।