आमिर से अलगाव के बाद भी नाम में जुड़ा है खान, अस्पताल की वायरल तस्वीरों ने किया खुलासा

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की पूर्व पत्नी और मशहूर फिल्ममेकर किरण राव हाल ही में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थीं। अब वह पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट आई हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद किरण ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी के साथ एक ऐसा विवरण भी सामने आया, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया।

किरण राव द्वारा साझा की गई तस्वीरों में उनके हाथ पर बंधा अस्पताल का बैंड साफ नजर आ रहा है। इस बैंड पर उनका नाम “किरण आमिर राव खान” लिखा हुआ है। आमिर खान से तलाक के कई साल बाद भी उनके नाम में ‘खान’ जुड़े होने की वजह से यह तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

हॉस्पिटल से शेयर की तस्वीरें, सेहत पर दिया अपडेट

किरण राव ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से कुछ फोटोज पोस्ट करते हुए अपने फैंस को बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही है। पोस्ट में उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में लिखा कि वह 2026 में पार्टी के लिए पूरी तरह तैयार थीं, लेकिन अपेंडिक्स ने उन्हें रुककर सांस लेने और जिंदगी के लिए शुक्रगुजार होने की याद दिला दी। उन्होंने यह भी बताया कि अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और वह घर वापस आ गई हैं। नए साल की शुरुआत वह आराम और रिकवरी के साथ करना चाहती हैं।

अलगाव के बाद भी नाम नहीं बदला

गौरतलब है कि किरण राव और आमिर खान का अलगाव करीब तीन साल पहले हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद किरण ने अपने नाम से आमिर खान का नाम नहीं हटाया है। वह आज भी अपने नाम के साथ ‘खान’ लिखती हैं। नाम बदलने को लेकर किरण ने साल 2011 में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें “किरण राव खान” नाम काफी स्टाइलिश लगता है। उनका मानना है कि इंसान को अपनी पहचान के साथ सहज रहना चाहिए और वह जैसी हैं, वैसी ही रहने में खुश हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि आमिर उन्हें अच्छी तरह समझते हैं और उनके फैसलों का सम्मान करते हैं।

किरण राव और आमिर खान का रिश्ता

किरण राव और आमिर खान ने साल 2005 में शादी की थी। करीब 15 साल साथ रहने के बाद जुलाई 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। दोनों ने अपने बयान में स्पष्ट किया था कि वे भले ही पति-पत्नी के रूप में अलग हो रहे हों, लेकिन अपने बेटे आज़ाद की परवरिश साथ मिलकर करते रहेंगे।

आमिर खान की आगे बढ़ती निजी जिंदगी

किरण से अलग होने के बाद आमिर खान अपनी निजी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। इस साल की शुरुआत में अभिनेता ने गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था। वहीं, किरण राव अपने काम और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के साथ आगे बढ़ती नजर आ रही हैं और हालिया पोस्ट ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है।