आमिर ने किया विजय कृष्ण आचार्य का बचाव, नापसन्द करना दर्शकों का अधिकार

अभिनेता आमिर खान ने अपनी नवीनतम फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के फ्लॉप होने के लिए पूरी जिम्मेदारी ली और निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य को आलोचना से भी बचा लिया। सप्ताहांत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, ‘दर्शक इस फिल्म को मेरी फिल्म मान कर देखने आए थे, इसके लिए मैं पूरी तरह से और व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार महसूस करता हूं।’ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म थी। दुनिया भर में इसने सिर्फ 335 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि फिल्म का बजट ही 310 करोड़ रुपये था। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान एक पीरियड एक्शन एडवेंचर है, जिसकी तुलना पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन फ्रैंचाइजी से की जाती है।

पिंकविला के अनुसार, आमिर ने कहा कि उन्हें निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य को माफ करने की आवश्यकता महसूस नहीं होती, जिसे विक्टर के नाम से जाना जाता है। मुझे लगता है कि मैं जिस भी निर्देशक के साथ काम करता हूं, सभी निर्देशक अपने अच्छे इरादों के साथ अच्छे होते हैं। हम अच्छी फिल्में बनाना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता है। मैं एक टीम का खिलाड़ी हूं। अगर मेरा निर्देशक गलत हो गया है तो मैं गलत हो गया हूं। मुझे निर्देशक पर विश्वास है और वह गलत हो गया है, मैं भी गलत हो गया हूं। उसको स्वीकार करने में कोई समस्या नहीं है। हम अपनी गलतियों से सीखेंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख ने भी अभिनय किया था।

आमिर ने आगे कहा कि नकारात्मक आलोचना होने के बावजूद, उन्हें कई लोगों द्वारा बताया गया है कि उन्हें फिल्म पसंद आई है। कई लोग मेरे पास यह कहते हुए आए कि उन्हें फिल्म पसंद है। मुझे लगता है कि दर्शकों को यह कहने का अधिकार है कि वे क्या चाहते हैं और वे इसमें कठोर हो सकते हैं कि उनका अधिकार कैसा है। यह एक लंबा समय रहा है कि मैंने कोई भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है ... अच्छा है कि दर्शकों को अपनी हताशा को दूर करने का भी मौका मिला।
ठग्स की असफलता के लिए आमिर खान पूर्व में भी माफी मांग चुके हैं। उन्होंने कहा था कि फिल्म की पूरी असफलता की जिम्मेदारी मैं लेता हूँ। उन्होंने नवम्बर में फिल्म प्रदर्शन के तुरन्त बाद कहा था कि ‘आप यकीन कर सकते हैं कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रहे हैं।’ लेकिन ठग्स ने दर्शकों को पूरी तरह से निराश किया था।

आमिर खान को लेकर पहले कहा जा रहा था कि वे राकेश शर्मा की बायोपिक सारे जहाँ से अच्छा में नजर आएंगे लेकिन उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया था। इन दिनों आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे इसे वेब शृंखला के रूप में दर्शकों के सामने लाएंगे।