2 News : आमिर की लाडली आयरा की मेहंदी सेरेमनी से सामने आईं तस्वीरें, रोहित हुए रियल हीरो और इस फिल्म पर फिदा

आमिर खान की लाडली आयरा ने 3 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग रजिस्टर मैरिज कर ली। अब वे उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग करेंगे। दूल्हा-दुल्हन का पूरा परिवार और दोस्त राजस्थान में झीलों की नगरी के रूप में मशहूर उदयपुर पहुंच चुके हैं। आज सोमवार (8 जनवरी) को आयरा के हाथों में पिया के नाम की मेहंदी भी रच गई। कपल की मेहंदी सेरेमनी की पहली तस्वीर सामने आ गई है।

यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैंस नवविवाहित जोड़े पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। सेरेमनी में आए एक गेस्ट ने उनके इस खास दिन की कुछ फोटो पोस्ट की हैं। एक फोटो में आयरा हाथों में मेहंदी लगवाती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह आंखों पर चश्मा लगाए काफी कूल दिख रही हैं। आयरा ने ऑफ व्हाइट कलर का बैकलेक चोली के साथ लहंगा पहना हुआ है। दूसरी फोटो में दो हाथ नजर आ रहे हैं, जिनमें आयरा और नुपुर दोनों के नाम का पहला लेटर यानी I और N लिखा हुआ है।

आयरा-नुपुर की कॉमन फ्रेंड एक्ट्रेस मिथिला पालकर ने भी सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें आयरा दिल खोलकर नाच रही हैं। इस दौरान बाकी गेस्ट भी डांस कर रहे हैं। सेरेमनी में नाच-गाने के साथ ही कई मजेदार गेम्स भी हुए। उल्लेखनीय है कि आयरा और नुपुर 4 साल से एक-दूजे को डेट कर रहे थे। आमिर बेटी और दामाद के लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी देंगे, जिसमें बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी।

रोहित शेट्टी ने की ‘12वीं फेल’ फिल्म की सराहना, आईपीएस मनोज कुमार शर्मा से मिले

दिग्गज फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म '12वीं फेल' लगातार लाइमलाइट में है। करीब 20 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। लीक से हटकर सबजेक्ट होने तथा युवाओं को प्रेरित करने वाली फिल्म होने से हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। सिर्फ विक्रांत ही नहीं, बल्कि फिल्म के रियल लाइफ हीरो आईपीएस मनोज कुमार शर्मा भी चर्चाओं में हैं।

अब मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की इनके कदरदानों में शामिल हो गए हैं। रोहित ने आज सोमवार (8 जनवरी) को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। इसमें उनके साथ मनोज शर्मा नजर आए। रोहित ने कैप्शन में लिखा “मिलिए '12वीं फेल' के असली हीरो मनोज कुमार शर्मा से, कोविड के दौरान उनके साथ काम करने का सम्मान मिला, उस समय वह मुंबई पुलिस में कार्यरत थे। अगर आपने '12वीं फेल' नहीं देखी है, तो कृपया जरूर देखें। यह विशेष रूप से लोगों के लिए एक प्रेरणादायक कहानी है छात्र और युवा।”

बता दें कि फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि रोहित की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ भी जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी व विवेक ओबेरॉय की अहम भूमिकाएं हैं।