2 News : आमिर खान ने पाली हिल में खरीदी इतनी महंगी प्रॉपर्टी, ‘बेबी जॉन’ से वरुण का नया पोस्टर आया सामने

सुपरस्टार आमिर खान (59) तीन दशक से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचाते हुए तगड़ी कमाई की। अपनी शानदार अदाकारी के लिए मशहूर आमिर पिछले कई सालों से सलेक्टेड मूवी ही करते हैं। हर चीज पर बारीकी से काम करने के कारण उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट की उपमा मिल चुकी है। बहरहाल आमिर से जुड़ी खबर ये है कि उन्होंने मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में एक आलीशान प्रॉपर्टी खरीदकर अपने रियल एस्टेट पोर्टफोलियो में एक नई प्रॉपर्टी जोड़ ली है।

आमिर ने 9 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत में एक अपार्टमेंट खरीदा है। SquareYards.com द्वारा एक्सेस और विश्लेषण किए गए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के मुताबित आमिर ने यह प्रॉपर्टी 9.75 करोड़ रुपए में खरीदी है। यह फ्लैट रेडी-टू-मूव-इन है और इसका साइज लगभग 1027 स्क्वायर फीट (कार्पेट एरिया) है। 25 जून को फाइनल रूप दिए गए ट्रांसफर डॉक्युमेंट पर 58.5 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी और 30000 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस लगी।

यह क्षेत्र शांत वातावरण और हरे-भरे व्यू के लिए जाना जाता है। बता दें कि आमिर के पास बेला विस्टा अपार्टमेंट और पाली हिल्स में मरीना अपार्टमेंट में पहले से ही कई प्रॉपर्टी हैं। आमिर के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने आखिरी बार साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में काम किया था। बदकिस्मती से यह फिल्म बुरी तरह असफल रही थी। उनकी हाल ही में प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘लापता लेडीज’ को दर्शकों ने पसंद किया।

आमिर फिलहाल 'सितारे जमीन पर' फिल्म में बिजी हैं जो क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है। आमिर की पर्सनल लाइफ देखें तो इस साल के शुरू में उन्होंने अपनी बेटी आयरा की शादी की थी। आमिर ने दो शादियां की और दोनों ही टूट गईं। आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता से बेटी आयरा और बेटा जुनैद है। दूसरी पत्नी किरण राव से बेटा आजाद है।

वरुण धवन की एक्शन ड्रामा मूवी ‘बेबी जॉन’ अब इस दिन होगी रिलीज

एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म पहले 31 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया। मेकर्स ने हाल ही अपडेट जारी करते हुए बताया कि फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी। आज गुरुवार (27 जून) को वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “यह खून-खराबा और भी खूनी होने वाला है #वरुणधवन अभिनीत बेहतरीन एक्शन एंटरटेनर #बेबीजॉन इस क्रिसमस पर रिलीज हो रही है!”

वरुण ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें वे एक इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं और उनके लंबे बाल और पूरी दाढ़ी है। इससे पहले भी उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया था। उसमें उनके हाथ में चाकू था और चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा था। वे हथियार लिए कई लोगों से घिरे हुए थे। तब वरुण ने कैप्शन में लिखा था, “इस साल क्रिसमस और भी मजेदार होने वाली है। 25 दिसंबर को ‘बेबी जॉन’ की रिलीज के लिए तैयार हो जाइए।” बता दें कि इस फिल्म के जरिए साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं।

इसके अलावा वामिका गब्बी भी अहम रोल में दिखेंगी। साथ ही फैंस को जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव की एक्टिंग देखने का मौका भी मिलेगा। विजुअल इफेक्ट्स और एक्शन सीक्वेंस पर भारी निर्भरता के कारण फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई है। इसका डायरेक्शन ए कालीस्वरन ने किया है। निर्माण मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने किया है।