2 News : गर्लफ्रेंड के साथ होली खेलने पर ट्रॉल हुआ एक्टर, इरफान की मैरिज एनवर्सरी में थीं आमिर की गर्लफ्रेंड, वीडियो वायरल

टेलीविजन एक्टर आमिर अली प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। फैंस उनसे जुड़ी हर गतिविधि पर नजर रखते हैं। इस बीच आमिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कुकरेती के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों को आमिर के होली खेलने का अंदाज पसंद नहीं आया और वे उन्हें ट्रॉल करने लगे। आमिर को अंकिता की गर्दन और शरीर के ऊपरी हिस्से पर रंग लगाते देखा जा सकता है। जैसे ही वीडियो इंटरनेट पर सामने आया लोग इस पर भड़क गए।

एक यूजर ने लिखा, “सिर्फ कैमरे के लिए सस्ता ड्रामा।” दूसरे ने वीडियो को 'रेड फ्लैग वाइब्स' बताया। कुछ लोगों ने आमिर की हरकतों को 'ठरकी हरकतें' बताते हुए उन पर तंज कसा। एक यूजर ने कमेंट किया, “तो...आमिर अली मुस्लिम हैं और वो रमजान में होली मना रहे हैं????” अंकिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर आमिर के साथ होली सेलिब्रेशन का एक वीडियो साझा किया। वीडियो में दोनों एक-दूसरे की कंपनी का आनंद ले रहे हैं। इससे पहले दोनों को एक साथ फिल्म थिएटर से एक साथ हाथों में हाथ डाले निकलते देखा था। आपको बता दें कि फरवरी में आमिर ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ये स्वीकार किया था कि उन्हें फिर से प्यार हो गया है।

उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद वो किसी को जानने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें कि आमिर ने साल 2012 में एक्ट्रेस संजीदा शेख के साथ शादी की। शादी के बाद दोनों की एक बेटी भी हुई लेकिन ये रिश्ता लंबा नहीं टिक सका। साल 2020 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया और 2021 में उनका तलाक हो गया। संजीदा अब बेटी के साथ रहती हैं। संजीदा कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह पिछले साल संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ से काफी सुर्खियों में थीं।

आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन से ठीक पहले बताया था गौरी स्प्रैट के बारे में

सुपरस्टार आमिर खान 14 मार्च को 60 साल के हो गए। इस खास मौके से एक दिन पहले उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ डेटिंग की खबरों को कंफर्म कर दिया। इस बीच आमिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो पूर्व भारतीय क्रिकेटर व कमेंटेटर इरफान पठान की वेडिंग एनिवर्सरी का है। आमिर के अलावा इस क्लिप में आमिर की दूसरी एक्स वाइफ ‘लगान’ बनाने वालीं किरण राव भी नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पार्टी में गौरी ने भी हिस्सा लिया था।

वीडियो को इस फरवरी में इरफान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसमें इरफान के साथ उनकी बेगम सफा बेग और दूसरी साइड में आमिर बैठे दिख रहे हैं। केक काटने के बाद इरफान इसे सबा के बाद आमिर को खिलाते दिखाई देते हैं। रेडिट पेज BollyBlindsNGossip ने इस क्लिप को शेयर करते हुए दावा किया है कि गौरी भी इस पार्टी का हिस्सा बनी थीं। इरफान ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें आखिर में एक ग्रुप फोटो भी ली गई है, जिसमें उस पार्टी में शामिल हुए सब लोग दिखाई दे रहे हैं।

पार्टी में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और जहीर खान के साथ कुछ अन्य लोग भी शामिल हुए। आमिर के पीछे एक लड़की दिखाई दे रही है और माना जा रहा है कि वही गौरी हैं, जिन्होंने चेक डिजाइन का टॉप पहन रखा है। उल्लेखनीय है कि आमिर ने अपने जन्मदिन पर बताया था कि वे 18 महीने से गौरी के साथ हैं। वे 25 साल से गौरी को जानते हैं।