उलझा हुआ कथानक, शानदार फिल्मांकन और सशक्त अभिनय की नजर आई झलक, क्या ब्लॉकबस्टर होगी कल्कि 2898 AD

बीते दिन निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898एडी का ट्रेलर जारी किया गया। इस ट्रेलर ने दर्शकों को खासा प्रभावित है। दर्शकों ने अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएँ देना आरम्भ कर दिया है। दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म इस वर्ष की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी। वहीं दूसरी ओर सिनेमा के वरिष्ठ अनुभवी दर्शकों का ट्रेलर देखने के बाद जो विचार सामने आया है उसके अनुसार अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और प्रभास अभिनीत कल्कि 2898एडी दर्शकों को अपने साथ जोड़ने में सफल नहीं हो पाएगी। इसका सबसे बड़ा कारण वे फिल्म के उलझे हुए कथानक को बता रहे हैं। ट्रेलर फिल्म के कथानक को स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। कहीं आधुनिकता नजर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर पौराणिक व्याख्यान नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर में एक नए युग के आरंभ होने की बात कही जा रही है। इस दौरान प्रभास और अमिताभ बच्चन की बड़ी जंग देखने को मिल रही है। ट्रेलर में जितनी देर भी अमिताभ बच्चन नजर आए उन्होंने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। दूसरी ओर प्रभास एक बार फिर से बाहुबली के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। कमल हासन को सिर्फ एक दृश्य में दिखाया गया है जहाँ उनका चेहरा खून से लथपथ है, जो नए युग के आने की बात को उजागर करते दिख रहे हैं। वहीं दीपिका पादुकोण का भी ट्रेलर में काफी अलग अवतार देखने को मिला है।

फिल्म के किरदारों के साथ -साथ ट्रेलर में एआई कारों औऱ 3डी इफेक्ट ने भी दर्शकों की उत्तेजना को बढ़ाने का काम किया है। प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की वीएफएक्स को लेकर खासी आलोचना हुई थी, लेकिन यहाँ कमाल के वीएफएक्स दिखाए गए हैं।

अब ट्रेलर के सामने आने के बाद इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। फिल्म की कहानी और विजुअल्स की सबसे ज्यादा तारीफ हुई है। कुछ लोगों को तो 'कल्कि 2898 AD' के ट्रेलर के एक सीन को देख 'महाभारत' तक की याद आ गई है, जहां प्रभास यानी की भैरवा अश्वत्थामा यानी की अमिताभ बच्चन के साथ युद्ध करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के अलावा दिशा पाटनी भी अहम रोल में नजर आ रही हैं। ट्रेलर देखने के बाद यूजर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएँ देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'ब्लॉकबस्टर वाइब्स', दूसरे यूजर ने प्रभास के डायलॉग को दोहराते हुए लिखा, 'मैं ने कभी कोई जंग नहीं हारी', वहीं एक यूजर ने फिल्म की तारीफ में लिखा- 'विजुअल और मेकिंग फायर है।'



'कल्कि 2898 एडी' 27 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये कलयुग के विनाश पर आधारित होने वाली है। पुराणों के मुताबिक कलयुग में धर्म स्थापना करने के लिए कल्कि अवतार के जन्म की कहानी दिखाई जाएगी, जहां से अधर्म का विनाश होगा। फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी, कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण एक साथ नजर आएंगे।