विज्ञानं यह दावा तो करता है ही आपके जैसे दुनिया में चार हमशक्ल मिल जायेंगे। आपके हमशक्ल तो हम नहीं ढूंढ पाए लेकिन कुछ ऐसे सेलेब्स है जिनके हमशकलों को देखकर आप भी दंग रह जायेंगे।
आइये देखिए अपनी आँखों से-
परिणीति चोपड़ा परी की हमशक्ल, ये है फैशन डिजाइनिंग की स्टूडेंट हरनीत कौर। देखिये कितनी हूबहू दिखती है ये।
रणबीर कपूरये कश्मीरी जुनैद शाह , रणबीर के हमशक्ल आप तो क्या रणबीर के घरवाले भी एक बार तो भरम में पड़ जायेंगे।
जॉन अब्राहमजॉन के हमशक्ल ये है , मुबाशिर मलिक (ब्रिटिश ब्रॉडकास्ट एंड राइटर ) हैं न कितनी अजब बात।
अर्जुन कपूरअर्जुन कपूर के हमशक्ल का नाम है हितेश ग्वालानी जो हैदराबाद में स्टूडेंट हैं। मजे की बात यह है कि हितेश भी पहले अर्जुन के जितने भारी हुआ करते थे।
सैफ अली खानये गैस स्टेशन अटेंडर तो बिलकुल ही नवाब खान के जैसे ही दीखता है।
अरबाज़ खान या रोजर फेडररदेखिये अब आप , कहीं अरबाज़ ही तो नहीं खेलते टेनिस , आप ही लगाइये दिमाग।