करोड़ों की संपत्ति कर दी पालतू कुत्ते के नाम

अमेरिका में 60 साल की एक महिला ने आभूषण, ट्रस्ट फंड और एक घर समेत दस लाख डॉलर (करीब छह करोड़ रुपये) की संपत्ति की वसीयत अपने पालतू कुत्ते के नाम कर दी है। यह घटना बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म इंटरटेंनमेंट की याद दिलाती है। लेकिन इसका संबंध भारत से नहीं बल्कि अमेरिका में 60 साल की एक महिला से है। इस महिला ने अपने आभूषण, ट्रस्ट फंड और एक घर समेत दस लाख डॉलर (करीब छह करोड़ रुपये) की संपत्ति की वसीयत अपने पालते कुत्ते के नाम कर दी है। न्यूयॉर्क की रोज एन बोल्सनी ने फैसला किया है कि वह अपनी सभी कीमती वस्तुएं माल्टीज टेरियर प्रजाति के अपने पालते कुत्ते बेला मिया के लिए छोड़ेंगी।
न्यूयॉर्क की रोज एन बोल्सनी ने फैसला किया है कि वह अपनी सभी कीमती वस्तुएं माल्टीज टेरियर प्रजाति के अपने पालते कुत्ते बेला मिया के लिए छोड़ेंगी। बोल्सनी के हवाले से न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया, 'हमने उसके (बेला मिया) लिए एक भव्य जिंदगी का फैसला किया है। हम उससे बेहद प्यार करते हैं। उसने महज तीन साल की अवधि में ही इतना कुछ किया है जिसे ज्यादातर लोग पूरी जिंदगी में कर पाते हैं।' बोल्सनी का कहना है कि इस फैसले से उनके दोनों बेटों लुईस (38) और राबर्ट (32) को कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा, "मेरे बच्चे बड़े हो गए हैं और सफल हैं। उन्हें मेरे पैसों की जरूरत नहीं है।"
रोज एन बोल्सनी एक ऎसी महिला है, जिसे अपनी कुतिया बेला मिया से इतना प्यार कि उसने 6 करोड़ रूपए की वसीयत उसके नाम कर दी। साठ वर्षीय बोलस्नी न्यूयॉर्क में बतौर एकाउंटेंट काम करती हैं। उनका कहना है कि "बेला भगवान का तोहफा है। मैं चाहती हूं कि मेरे मरने के बाद भी वह ऎसी ही लग्जरी वाली जिंदगी जीए इसीलए मैं अपनी वसीयत उसके नाम कर रही हूं।" बेला के पास दो बेडरूम का घर, कपडे और गहने हैं। इससे अलावा छुटि्टयां बिताने की कई जगहें हैं और अपनी मालकिन की वसीयत भी है। बोलस्नी के दो बेटे भी हैं। उन्होंने अपने दोनों बेटों को इस वसीयत से बाहर रखा है और अपनी पालतू कुतिया के नाम अपनी वसीयत लिखी है। कुछ समय पहले बोलस्नी ने बेला के बाल कटवाने और डिजाइनर शॉपिंग पर लगभग 61 लाख 52 हजार 500 रूपए खर्च किए थे। बोलस्नी जब भी अपने टूर के लिए दुनिया के किसी हिस्से में जाती हैं तो बेला को साथ लेकर जाती हैं।