हमारे मनोरंजन के लिए बॉलीवुड ने कई बेहतरीन फ़िल्में दी है जिनको लोगो से खूब वह वाही भी मिली है। लेकिन बोल्ड कंटेंट और अश्लील दृश्यों की भरमार वाली भी कई ऐसी फ़िल्में बॉलीवुड में बनी है जिन्होंने तहलका मचा दिया। इन फिल्मों में लव मेकिंग सीन्स की भरपूरता के कारण आप इन्हें फेमिली मेंबर्स के साथ तो बिलकुल नहीं देख सकते। अगर आपको ये फ़िल्में देखनी है तो उस समय देखें जब आप अकेले हों नहीं तो मुसीबत में पड़ सकते हैं आप।
जानिए कौनसी है ये फ़िल्में :
B.A. पास‘चक दे इंडिया ‘ फेम एक्ट्रेस शिल्पा शुक्ला की इस फिल्म में पुरुष कॉल बॉय का मुद्दा उठाया गया था। इस फिल्म में भी कई बोल्ड सीन थे जिन्हें आप घरवालों के साथ कतई नहीं देख सकते।
Hunterrr साल 2015 में आई इस फिल्म का विषय एडल्ट कॉमेडी पर था। कई आपत्तिजनक डायलॉग और अश्लील दृश्यों वाली इस फिल्म में राधिका आप्टे और Gulshan Devaiah ने मुख्य भूमिकाये निभाई थी।
Love, Sex aur Dhokha2010 में रिलीज़ हुई इस फिल्म को पूरी तरह से digicam पर शूट किया गया था। MMS स्कैंडल , स्टिंग ऑपरेशन और हॉनर किल्लिंग जैसे मुद्दों पर बनी इस फिल्म में कई लव मेकिंग सीन दिखाए गए थे।
Nashaपूनम पाण्डेय की इस डेब्यू फिल्म ने भी अपने बोल्ड दृश्यों को लेकर काफी बवाल मचाया। फिल्म की कहानी टीचर और उसके एक स्टूडेंट के इर्द गिर्द घूमती है। इस फ़िल्में के भी कई सीन आप घरवालों के साथ नहीं देख सकते।
Hate Storyहेट स्टोरी सिरीज़ की दोनों फिल्मे अपने बोल्ड दृश्यों के लिए मशहूर हुई थी। इस फिल्म में के महिला के संघर्ष और उस व्यक्ति से बदले की कहानी है जिसने उसको धोखा दिया . लेकिन इसको अकेले हों तभी देखें आप।