बॉडी बिल्डिंग आम तौर पर पुरुषो का क्षेत्र माना जाता है। लेकिन भारत में भी कुछ महिला बॉडीबिल्डर्स है जिन्होंने अपने इस शौक को लोगो के सामने लाया। खासकर भारत में इस मिथक को तोड़ पाना बहुत मुश्किल है लेकिन इन महिलाओ ने सारे मिथक को तोड़कर लोगो को अपन दम दिखा दिया।
यास्मीन मानक
IBBFF 2016 को जीतकर यास्मीन मानक इस सूचि में पहले पायदान पर आ गयी है। हरियाणा की इस बॉडीबिल्डर की बॉडी देखने लायक है।
श्वेता राठौर
श्वेता वीमेन फिटनेस चैंपियनशिप में रनर अप रही और देश के लिए सिल्वर मैडल जीता। यह उनके लिए दूसरा इंटरनेशनल मैडल है।
करुणा वाघमारे
करुणा ने Amateur Olympia 2015 में छठा स्थान प्राप्त किया। इन्होंने मिस इंडिया 2015 ओवरआल का ख़िताब भी जीता था।
दीपिका चौधरी
दीपिका ने Overall figure का ख़िताब जीता जो कि 2015 NPC Steve Stone Metropolitan Championships नाम से USA में आयोजित किया गया था।
ममोता देवी
ममोता देवी ने World Bodybuilding and Physique Sports Championship 2015 में कांस्य पदक जीता। ममोता देवी मूलतः मणिपुर की रहने वाली हैं।