बर्थडे स्पेशल : नायक नहीं खलनायक के 5 सदाबहार गाने

संजय दत ने फिल्मो में ही नहीं बल्कि गानों में सभी को अपना फेन बनाया है। इनके ये गाने भी बहुत ही सुपर हिट हुए है। जिसे सभी आज भी गुनगुनाते है। इन गानो ने भी संजय दत को बॉलीवुड में एक अलग ही पहचान दिलाई है। तो आइये एक नजर डालते है इनके इन्ही गानों पर .......

# खलनायक फिल्मल(1993)

नायक नही खलनायक हु मैं। इस फिल्म के इस गाने से इन्हें बतौर खलनायक के रूप में जाने जाना लगा था।

# थानेदार फिल्म(1990)

तम्मा तम्मा इस गाने में इन्होने डिस्को डांस किया था जिसे आज भी लोग सुनते है। और जब से हुई है शादी गाने में इन्होने पति पत्नी के आपसी झगड़े को बताया था।

# साजन (1991)

मेरा दिल भी कितना पागल है, हर प्रेमी की पहली पसंद बना हुआ है यह गाना, ऐसा कोई प्रेमी ना होगा जिसे यह गाना पसन्द ना हो।

# PK (2014)

ठरकी छोरों, इस गाने में एक ऐसे लड़के को जिसे यह नहीं जानते उसकी मदद करते हुए इन्होने ठरकी छोरे के बारे में बताया।

# जोड़ी नंबर 1 (2001)

अंडे का फंडा, इस गाने इन्होने अंडे के फायदे के बारे में बताया है।