200 करोड़ का बजट, तीन सुपरस्टार्स, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई ‘कन्नप्पा’

बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बड़े बजट और स्टार कास्ट वाली फिल्में अक्सर चर्चा में रहती हैं। ऐसे प्रोजेक्ट्स से मेकर्स और दर्शकों दोनों को भारी उम्मीदें रहती हैं। लेकिन हर फिल्म इन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती। कुछ ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करती हैं, जबकि कई फ्लॉप हो जाती हैं।

ऐसा ही साल 2025 में रिलीज हुई फिल्म ‘कन्नप्पा’ के साथ हुआ। इस फिल्म को भारी भरकम बजट में बनाया गया था और इसमें बॉलीवुड और साउथ के तीन-तीन बड़े सुपरस्टार्स की मौजूदगी थी। बावजूद इसके, फिल्म दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल साबित हुई।

200 करोड़ का बजट, बड़े सपने

‘कन्नप्पा’ को लगभग 200 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। प्रमोशन पर भी मेकर्स ने ढेर सारा पैसा खर्च किया। फिल्म को पैन-इंडिया हिट बनाने के लिए यह कोशिश की गई थी कि साउथ और बॉलीवुड के सितारे एक साथ आएं। लेकिन कमजोर कहानी, पुराने ट्रीटमेंट और खराब वीएफएक्स की वजह से फिल्म थिएटर्स में दर्शकों को आकर्षित नहीं कर सकी। स्टार-स्टडेड कास्ट होने के बावजूद थिएटर खाली रहे और फिल्म साल की सबसे बड़ी डिजास्टर में शुमार हो गई।

सुपरस्टार्स भी नहीं बचा सके फिल्म

फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी स्टार कास्ट थी। विष्णु मांचू लीड रोल में थे, लेकिन असली उत्साह फिल्म के कैमियो में था। पैन-इंडिया साउथ स्टार प्रभास, मलयालम के लेजेंड मोहनलाल, और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म में स्पेशल कैमियो किया था। दर्शकों को उम्मीद थी कि इन तीनों आइकन्स को एक साथ देखना शानदार सिनेमैटिक अनुभव देगा। लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और कहानी की कमी ने स्टार पावर भी बेकार साबित कर दी।

कमजोर कहानी और वीएफएक्स ने डुबाया जहाज

‘कन्नप्पा’ की सबसे बड़ी समस्या कमजोर स्क्रिप्ट थी। फिल्म का पुराना ट्रीटमेंट और कमजोर वीएफएक्स इसे दर्शकों के लिए बोझिल बना दिया। भारी बजट और बड़े स्टार्स के बावजूद फिल्म की कहानी ने इसे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने से नहीं बचाया।

‘कन्नप्पा’ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया। भारी प्रमोशन और स्टार-स्टडेड कास्ट के बावजूद फिल्म थिएटर्स में दर्शकों को नहीं भा सकी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म अपनी 200 करोड़ रुपये की लागत का आधा भी वसूल नहीं कर पाई। इसके साथ ही ‘कन्नप्पा’ को साल 2025 की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म का टैग मिला।