ये है विश्व के सबसे महंगे वाटर ब्रांड्स

पानी तो सभी पीते है | ग्रामीण इलाकों में यह मुफ्त कुओ से उपलब्ध है तो शहरों में लोग वाटर बिल पे करते है | पानी की असली कीमत आज हम आपको बताएँगे जहां हम इसकी एक बूँद भी बर्बाद करने की भी नहीं सोच सकते | जब से लोगों को ये पता चला है कि विराट कोहली कई सौ रुपए लीटर का पानी पीते हैं तब से सब सोच में है की इतना महंगा भी कोई पानी आता है क्या ? कई लोगों ने कहा की ये दुनिया का सबसे महंगा पानी है पर अगर आप भी ऐसा मानते है तो आपकी ये ग़लतफहमी आज हम दूर कर देते है | विश्व में कई ऐसी कंपनियां है जो हजारों नहीं बल्कि लाखों रूपए प्रति लीटर का पानी बेचती है | आइये जानते है उन महँगी पानी की बोतलों के बारे में -

# एक्वा दी क्रस्टिल्लो : ये दुनिया का सबसे महंगा पानी है जो की 24 karat सोने की बनी बोतल में आती है| इसके डिज़ाइन करने वाले का नाम है फर्नान्डो अल्तामिरानो | इंडियन करेंसी में इसकी कीमत 40 लाख से भी ज्यादा है |

# कोना निगारी वॉटर : ये जापानी ब्रांड के पानी को हवाई द्वीप के पास प्रशान्त महासागर के कई फीट नीचे से इक्कठा करके फिर इसे शुद्ध करने के लिए इसपर कई तरह के प्रयोग किये जाते है | यह पानी शरीर के लिए बहुत लाभदायक है |बाज़ार में इस पानी की एक बोतल की कीमत 26 हजार रूपये है |

# फिल्लिकों वॉटर : जापान की ओसाका कपंनी द्वारा तैयार किया जाने वाला ये पानी शतरंज के राजा रानी की तरह डिजाईन वाली बोतलों में आता है | इस एक बोतल की कीमत 14 हजार रूपये है

# ब्लिंग H2O : इसका इस्तेमाल हालीवुड सेलेब्रिटीयो के द्वारा शूटिंग के दौरान सबसे ज्यादा किया ज्यादा है, जो की इसे इस्तेमाल करने के लिए योग्य बनाता है | इंडियन करेंसी में इसकी कीमत लगभग 2700 रूपए है |

# इवियन वॉटर: ये बोतल फ़्रांसिसी कंपनी किस्ट्रियन लेक्रोइस द्वारा तैयार की जाती है और ये वही पानी की बोतल है जिसे विराट कोहली पीते है | इस पानी की एक बोतल की कीमत 840 रूपये है।