अक्सर देखा जाता हैं कि कई लड़कियां अपने चश्मे को लेकर परेशान रहती हैं कि उनके चहरे का निखार कहीं खो गया हैं और आंखों की सुंदरता नहीं दिखाई दे रही हैं। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि मेकअप की मदद से आंखों को सुंदर बनाया जा सकता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मेकअप टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से चश्मे में भी आपकी आंखों की सुंदरता दिखाई देगी और रूप में निखार आएगा। तो आइये जानते हैं इन मेकअप टिप्स के बारे में।
नमक दिलाएगा आपके चहरे को खूबसूरती, इस तरह करें इस्तेमाल
शरीर की साफ-सफाई के दौरान ना करें ये गलतियां
ऐसे लगाएं आई लाइनर
इसका एक सीधा-सा फॉर्मूला है- जितना मोटा फ्रेम उतना थिक आई-लाइनर। मेकअप इंडस्ट्री के एक सीनियर आर्टिस्ट मुंबई के जितेंद्र कदम विंग्ड लाइनर लगाने की सलाह देते हैं और हां, काले रंग के लाइनर की जगह नेवी, बरगंडी, या फिर ब्रोंज लाइनर लगाने से आंखें बेहतर दिखेंगी। लोअर वाटरलाइन पर वाइट या बेज कलर का लाइनर लगाने से आंखें बड़ी लगती हैं, खासकर तब जब आपका पास की नजर का चश्मा हो।
डार्क आई-सर्कल के लिए
कोस्मोपॉलिटन फैशन पत्रिका से जुड़ी मेकअप आर्टिस्ट सारा बताती हैं कि चश्मे के बावजूद अंडर आई सर्कल को कंसीलर से कवर करना बेहद जरूरी है। डार्क आई-सर्कल को छुपाने के लिए अच्छे ब्रांड के ब्राइट आई कंसीलर (जैसे येलो कलर का) को लगाकर पाउडर से सेट करें।
आई शेडो का कमाल
लोरियल पेरिस की मेकअप टीम की सुनें तो फ्रेमवाले चश्मे के नीचे लगाने वाले आई-शेडो जितने हल्के कलर के हों, उतना बेहतर है। आंखों के ऊपर न्यूट्रल, पीच या फिर लाइट शेड के शेडो अप्लाई करें, क्योंकि डार्क शेडो से आपकी आंखें थकी और अंदर धंसी हुई लगेंगी। अगर आपका चश्मा बिना फ्रेम का है, तो आप डार्क शेडो भी लगा सकती हैं। आई-लिड के बीचो-बीच शिमरी शेड लगाएं और साइड में हाइलाइटर लगाएं, ताकि ब्रो-बोन का उभार नजर आए।
चश्मे के नीचे के मार्क छुपाएं
चश्मा पहनने से नोज-पैड के दोनों ओर गहरे निशान पड़ जाते हैं। इन्हें ब्यूटी बाम, बीबी क्रीम या फाउंडेशन से छुपा सकती हैं।