हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि उसकी शादीशुदा जिंदगी बड़े ही प्यार और आराम से कटे। दोनों पार्टनर के बीच कोई मतभेद नहीं हो और उनका दांपत्य जीवन सफल रूप से आगे बढ़ता रहे। लेकिन एक समय ऐसा आता है जब रिश्तों में खटास बनी रहती है और बात-बात पर अनबन होती हैं। इन सब का कारण बनता है वास्तुदोष। जी हाँ घर में उपस्थित वास्तुदोष की वजह से शादीशुदा जिंदगी तबाह हो जाती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो आपकी शादीशुदा जिंदगी में प्यार बनाये रखें। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।
* बेडरूम का लोकेशन : बेडरूम दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए और इसी कोने में बेड भी रखना चाहिये। इससे पति-पत्नी के बीच में प्यार और भरोसा बढ़ेगा। पूर्वोत्तर और दक्षिण पूर्व कोने में बेडरूम बिल्कु भी नहीं होना चाहिये।
* रंगों का प्रयोग : जिंदगी में प्यार के रंगों को और गहरा करने के लिए, कुछ खास रंग आपकी मदद कर सकते हैं, जिनमें लाल और गुलाबी रंग बेहद खास हैं। लाल रंग को प्रेम का रंग माना जाता है, और गुलाबी रंग भी प्यार की भावना को जगाता है। हो सके इन रंगों का प्रयोग करें।
* बेडरूम में क्रिस्टल : कमरे में अपने आस-पास क्रिस्टल रखें। बेडरूम में गुलाब रखने से चित्त शांत रहता है और जीवनसाथी के साथ अच्छी समझ विकसित होती है।
* किस दिशा में सोएं : जोड़ों को सोते समय अपना सिर साउथ की ओर रखना चाहिये। इस तहर से उत्तर दिशा से आने वाली सकारात्मक चुंबकीय ऊर्जा सीधे शरीर में प्रवेश कर सकती है।
* ये तस्वीर लगाये : बेडरूम में कोई ऐसी तस्वीर ना लगायें, जो हिंसा दर्शा रही हो। बेड के सिरहाने वाली दीवार पर घड़ी, फोटो फ्रेम आदि नहीं लगायें, इससे सिर में दर्द बना रहता है। अच्छा होगा यदि आप बेड के ठीक सामने वाली दीवार पर कुछ लगायें। इससे मन की शांति बनी रहती है।
*
शीशा लगाये यहाँ : कपल के बेडरूम में कभी भी शीशे नहीं लगाने चाहिये क्योंकि इससे झगड़े और बवाल होते हैं। अगर शीशा लगा ही है तो उसे ढंक कर रखें, खास तौर पर रात के समय।
* फूल से सजाये : बेडरूम के दक्ष्िाण-पश्चिम कोने को खूबसूरत फूलों से सजाएं, या कोई फूलों का गुलदस्ता वहां पर रखें। वहां पर सुंदर रंगबिरंगी मोमबत्तियों को भी जाया जा सकता है। इससे आपके बीच प्यार बढ़ेगा।