विघ्नों को हरने वाले गणपति के आशीर्वाद से घर में आएगी संतान, इस तरह करें पूजा

गणेशोत्सव जारी हैं और कल अन्नत चतुर्दशी पर बप्पा का विसर्जन किया जाना हैं। इससे पहले बप्पा की सेवा कर उनका आशीर्वाद लिया जाता हैं। गणपति जी को विघ्नहर्ता कहा जाता हैं जो भक्तों की सभी परेशानियों का अंत करते हैं। खासतौर से बप्पा के आशीर्वाद से घर में संतान-सुख का आशीर्वाद मिलता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो गणपति बप्पा की कृपा दिलाते हैं और जीवन की समस्याओं का अंत करते हुए घर में सुख-समृद्धि का आगमन करते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

इन बातों का रखें ध्यान

- भगवान गणेश जी की कृपा पाने के लिए पूजा के दिनों में सात्विक भोजन खाएं।
- मन में किसी के लिए भी कोई बुरा विचार ना लाएं।
- घर का माहौल पॉजीटिव व खुशनुमा रखें।
- बप्पा की पूजा के लिए दीप, चावल, दूर्वा, रोली, मोली, जल का पात्र व मोदक, गणपति स्तोत्र की पुस्तक, लड्डू, लाल या पीले रंग का आसन आदि पहले से लाकर रखें।

संतान प्राप्ति के लिए

बुधवार का दिन गणपति बप्पा का माना जाता है। ऐसे में इस दिन सुबह जल्दी उठकर साफ कपड़े पहनें। अब पूजा स्थल में लाल या पीला आसन बिछाकर पूर्व दिश की तरह मुंह करके बैठे। अब दीपक जलाकर बप्पा को फूल, फल आदि पूजा का सामान अर्पित करें। इसके बाद संतान गणपति स्तोत्र का पाठ करके 108 बार 'ॐ उमापुत्राय नमः' मंत्र का जाप करें। पूजा समाप्त होने पर फलों को काटकर बच्चों को बांट दें। इसतरह गणेश जी की पूजा हर बुधवार को करें। बप्पा की कृपा होने पर गणपति जी को 108 लड्डू का भोग लगाएं। फिर इन लड्डूओं को गरीब, बेसहारा व जरूरतमंद बच्चों को बांट दें।

मिलेगा मनचाहा साथी पाने के लिए

किसी भी महीने में शुक्लपक्ष के बुधवार की शाम को सिंदूर से बप्पा का श्रृंगार करें। फिर उनके सामने घी का दीपक जलाकर पीले रंग चढ़ाएं। साथ ही 11-11 पीले फूल और मोदक अर्पित करें। उसके बाद पीले रंग के आसन पर बैठ जाएं और 3 माला बप्पा के 'ॐ विघ्नहर्त्रे नमः मंत्र' का जप करें।

अपना घर बनाने की इच्छा होने पर करें यह उपाय

बुधवार की सुबह घर के पूजा स्थल मंदिर में जाकर बप्पा को लाल गुलाब से बनी फूलों की माला चढ़ाएं। उसके बाद लाल रंग के फल, वस्त्र और तांबे का एक सिक्का गणेश जी को अर्पित करें। अब 5 माला बप्पा के 'ॐ सर्वसौख्यप्रदाय नमः' मंत्र का जप करें। इस बात का ध्यान रखें कि आपको जाप रुद्राक्ष या लाल चंदन की माला से ही करना है। इसके बाद एक सिक्का लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें। इससे आप पर जल्दी ही बप्पा की कृपा होगी।

दूर होगी आर्थिक परेशानी

आर्थिक स्थिति से परेशान लोग बुधवार के दिन सुबह स्नान करके गणेश जी की पूजा करें। बप्पा के मस्तक पर तिलक लगाएं। उसके बाद उसी तिलक को अपने माथे पर लगा लें। लगातार हर बुधवार को यह उपाय करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)