नाखूनों से जाने भविष्य में होने वाली बिमारियों के बारें में

नाखून किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती को बढाने के लिए बहुत आवश्यक होता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के अलावा भी नाखूनों का बड़ा महत्व होता हैं। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार उँगलियों के नाखूनों को देखकर किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य और भविष्य के रोगों के बारे में जाना जा सकता हैं। तो आइये हम बताते हैं आपको किस तरह से उँगलियों के नाखूनों से किसी व्यक्ति को भविष्य में होने वाले रोगों के बारे में जाना जा सकता हैं।

* चौकोर नाखून : यदि आपके नाखूनों का आकार चौकोर है तो आपको भविष्य में हृदय से संबंधित रोग होने की आशंका रहती है इसलिए हृदय रोग से बचने के उपायों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

* त्रिभुजाकार नाखून : यदि आपके नाखून आकार में त्रिभुज जैसे हैं तो आपको आने वाले वक्त में गले की समस्याओं से जूझना पड़ सकता है ऐसा हस्तरेखा विज्ञान का मानना है।

* छोटे नाखून : यदि आपके नाखून आकार में अपेक्षाकृत छोटे हैं तो इसका अर्थ है कि आपके स्वभाव में क्रोध और चिड़चिड़ापन बना रहेगा। ऐसे व्यक्तियों को संयम का पालन करना चाहिए।

* उभरे हुए नाखून : यदि आपके नाखूनों में सामान्य से अधिक उभार है तो आपको फेफड़ों से संबंधित कोई बीमारी होने की आशंका रहती है। बेहतर होगा कि आप समय-समय पर अपना चेकअप करवाते रहें।

* चौड़े नाखून : यदि आपके नाखून अपेक्षाकृत चौड़े अधिक हैं तो छोटी-मोटी समस्याओं को छोड़कर आपका स्वास्थ्य सदैव अच्छा रहेगा।

* छोटे और लम्बे नाखून : ऐसे व्यक्ति जिनके नाखून चौड़ाई में छोटे हों और लंबाई में अधिक हों उन्हें रीढ़ की हड्डी के रोग भविष्य में परेशान कर सकते हैं।

* उंगली से आगे नकले नाखून : ऐसे लोग जिनके नाखून उंगली से भी काफी आगे निकले रहते हैं वे काफी खुशमिजाज स्वभाव के होते हैं। हालांकि इनके स्वभाव में फिजूलखर्ची भी शामिल रहती है।

* निचे मुड़े हुए नाखून : ऐसे लोग जिनके नाखून लंबे होते हैं, लेकिन नीचे की ओर मुडे़ रहते हैं, उन्हें अक्सर सर्दी, खांसी, गले और फेफड़े से संबंधित बीमारियां परेशान करती हैं।

* चन्द्रमा के आकर के नाखून : अगर किसी के नाखून चंद्रमा का आकार लिए होते हैं तो उसे थायरॉयड ग्रंथि की समस्या से दो चार होना पड़ सकता है।