आज शुक्रवार का दिन हैं जो कि शास्त्रों के अनुसार धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। आज के दिन मां लक्ष्मी प्रसन्न मुद्रा में होती हैं जो भक्तों को आशीर्वाद देते हुए उनकी मनोकामना पूर्ण करती हैं। ऐसे में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे उचित दिन हैं। आज के दिन मां लक्ष्मी से जुड़े उपाय कर अपने जीवन में आ रही आर्थिक परेशानियों का निवारण किया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको शुक्रवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जो धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करेंगे और आपके जीवन में बरकत लेकर आएंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...
पीले चावल का उपाय शुक्रवार के दिन एक कटोरी में गंगाजल और हल्दी/केसर डालें। फिर इसमें 21 साबुत चावल के दानें डाल दें। शाम को मां लक्ष्मी की पूजा करें और फिर चावल को लाल कपड़े या पोटली में लपेटकर पर्स में रख लें। यह पोटली आपके लिए मनी मैग्नेट की तरह काम करेगी।
हल्दी का उपाय पूजा में हल्दी का प्रयोग करना सबसे शुभ माना जाता है और कहते हैं कि गुरुवार के अलावा शुक्रवार की पूजा में भी हल्दी जरूर शामिल करें। इसके अलावा सुबह स्नान करने के बाद मुख्य द्वार को अच्छे से साफ-सुथरा कर लें और उसके बाद दोनों ओर हल्दी मिश्रित जल का छिड़काव करें। ऐसा करने से न सिर्फ वह स्थान पवित्र होता है बल्कि मां लक्ष्मी भी आपके घर में आती हैं।
गंगाजल का उपाय धार्मिक दृष्टि से गंगाजल का प्रयोग करना बेहद शुभ माना गया है। शुक्रवार की सुबह स्नान करने के बाद पूरे घर में घर के हर कोने में गंगाजल का छिड़काव करें। ध्यान रखें कि पहले पूरे घर की झाड़ू लगा लें और फिर यह कार्य करें। ऐसा करने से आपके घर का वातावरण पवित्र होने के साथ ही पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो भी बढ़ता है और मां लक्ष्मी भी पधारती हैं।
कन्याओं को दें ये वस्तुएं सुबह स्नान करके पूजापाठ करने के बाद कम से कम 5 कन्याओं को आदरपूर्वक घर में बुलाकर बैठाएं और फिर उन्हें लाल चुनरी और नारियल उपहारस्वरूप दें। साथ कन्याओं को मिष्ठान खिलाकर और उनसे आशीर्वाद लेकर उन्हें प्रेमपूर्वक विदा करें। मन ही मन मां लक्ष्मी से प्रार्थना करें कि वह जल्द ही आपके घर में पधारें।
पूजा के वक्त श्रीसूक्त का पाठ करें शाम को गोधूलि बेला के वक्त मां लक्ष्मी की पूजा करें और उसके बाद श्रीसूक्त का पाठ करें और इसके साथ ही कनकधारा स्त्रोत का पाठ करने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर सुखी व संपन्न रहने का आशीर्वाद देती हैं।
पर्स में रखें ये चीजें शुक्रवार वाले दिन स्नान करने के बाद मां लक्ष्मी की पूजा करें। पूजा में 2 हरी इलायची जरूर रखें और फिर उसे पर्स में रखें। इससे पर्स में बरकत बनी रहेगी। मां लक्ष्मी को पीली कौड़ियां बहुत प्रिय है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि पर्स में बरकत रहे तो इसे भी पर्स में रखें।
जरूरतमंद को भोजन करवाएं मां लक्ष्मी को ऐसे लोग बेहद प्रिय होते हैं जो समाज के पिछड़े लोगों की सेवा करते हैं। शुक्रवार के दिन कम से कम एक जरूरतमंद व्यक्ति को घर में भोजन जरूर करवाएं और यथासंभव आर्थिक मदद करके ही उन्हें विदा करें।