आज से शुरू हुआ मलमास, जानें तिथि के अनुसार क्या करें दान

श्राद्ध पर्व की समाप्ति के बाद आज से मलमास प्रारम्भ हो रहा हैं जो कि 18 सितंबर से 16 अक्टूबर की अवधि के बीच रहने वाला हैं। सूर्य वर्ष और चंद्र वर्ष में 11 दिनों का अंतर होता हैं जो कि तीन साल में एक माह के बराबर हो जाता हैं। इसलिए हर तीसरे साल में एक चंद्र मास आता हैं जिसे मलमास अथवा अधिक मास के नाम से भी जाना जाता हैं। इस मॉस में शुभ कार्य और मांगलिक कार्यों की शुरुआत नहीं की जाती हैं, लेकिन धार्मिक कार्य जारी रहते हैं। यह माह दान के लिए बहुत फलदायी माना जाता हैं और 100 गुना अधिक फल प्राप्त होता हैं। इस माह में तिथि के अनुसार दान किया जाए तो आपके जीवन में शुभ संचार होता हैं। जानते हैं किस तिथि पर किस चीज का दान किया जाए।

- प्रतिपदा के दिन घी अथवा चांदी का दान करें।

- द्वितीया के दिन कांसा अथवा स्वर्ण का दान करें।

- तृतीया के दिन चना या चने की दाल का दान करें।

- चतुर्थी के दिन खारक अथवा छुआरा का दान करना लाभदायी होता है।

- पंचमी के दिन गुड एवं अरहर की दाल दान में दें।

- षष्टी के दिन अष्ट गंध का दान करें।

- सप्तमी-अष्टमी के दिन रक्त चंदन का दान करना उचित होता है।

- नवमी के दिन केसर का दान करें।

- दशमी के दिन कस्तुरी का दान दें।

- एकादशी के दिन गोरोचन या गौलोचन का दान करें।

- द्वादशी के दिन शंख का दान फलदाई है।

- त्रयोदशी के दिन घंटाल या घंटी का दान करें।

- चतुर्दशी के दिन मोती या मोती की माला दान में दें।

- पूर्णिमा के दिन माणिक तथा रत्नों का दान करें।