हिन्दू धर्म में दान पुण्य का बड़ा महत्व हैं। हर त्योंहार और पर्व पर दान की महत्ता को बताया गया हैं। आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जो अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा दान में देते हैं। हांलाकि दान करना पुण्य का काम हैं लेकिन शास्त्रों में कुछ चीजें ऐसे भी बताई गई हैं जिन्हें दान करते समय थोडा ध्यान रखने की आवश्यकता होती हैं। अन्यथा यह दुर्भाग्य का कारण बनती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं जिनका दान सूर्यास्त के बाद वर्जित हैं। इसलिए सूर्यास्त के बाद भूलकर भी ना करें इन चीजों का दान नहीं करना चाहिए।
* सूर्यास्त के बाद पैसे देना : शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के बाद किसी को भी पैसे नहीं देने चाहिए। मान्यताओं के अनुसार शाम के वक्त घर में लक्ष्मी का आगमन होता है और ऐसे में अगर आप शाम के वक्त किसी को पैसे देते हैं तो आपके घर की लक्ष्मी दूसरे के घर जा सकती है। इसलिए अगर शाम के वक्त कोई आपसे पैसे मांगता है तो कोशिश करें कि उसे सुबह के वक्त ही पैसे दें।
* सूर्यास्त के बाद दूध का दान : शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के बाद शाम के वक्त दूध का दान बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि सूर्य और चंद्रमा दोनों ही दूध से संबंध रखते हैं। इसके अलावा सूर्यास्त के बाद या रात के वक्त किसी को दूध का दान करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों ही रुष्ट हो जाते हैं और इससे हमारे सुख-सौभाग्य पर विपरित प्रभाव पड़ता है। शाम के वक्त दूध दान करने से धन हानि होती है और इसके साथ ही जीवन में कई कष्ट आने लगते हैं इसलिए सूर्यास्त के बाद दूध का दान करने से हमेशा बचना चाहिए।
* सूर्यास्त के बाद दही का दान : शास्त्रों में सूर्यास्त के बाद दही का दान करना भी वर्जित माना गया है। ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार दही शुक्र ग्रह से संबंधित है और शुक्र ग्रह को ही व्यक्ति के भौतिक सुख-समृद्धि में बढ़ोत्तरी करने का कारक माना गया है। ऐसे में अगर आप शाम के वक्त किसी को दही का दान करते हैं तो आपके सुख-समृद्धि में कमी आ सकती है इसलिए सूर्यास्त के बाद दही का दान नहीं करना चाहिए।
* सूर्यास्त के बाद प्याज और लहसुन का दान : शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के बाद प्याज और लहसुन का भी दान नहीं करना चाहिए। ज्योतिषीय मान्यताओं के मुताबिक प्याज और लहसुन का संबंध केतु ग्रह से माना गया है जिसे नकारात्मक शक्तियों का स्वामी ग्रह माना जाता है। सूर्यास्त के बाद ही टोना-टोटका करने का प्रचलन भी है। इसलिए शाम के वक्त प्याज और लहसुन का दान ना तो करना चाहिए और ना ही किसी से मांगकर उसका इस्तेमाल करना चाहिए।