रक्षाबंधन का पावन पर्व देशभर में बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता हैं। यह दिन भाई-बहिन के पवित्र रिश्ते के लिए जाना जाता हैं जिसमें हर बहिन अपने भाई को राखी बांधती हैं। वास्तु में राखी के दौरान तैयार की जाने वाली थाली का भी बड़ा महत्व होता हैं। थाली में सजी चीजें आपके भाग्य को चमकाने का काम करती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह सजाई जाए वास्तु के अनुसार रक्षाबंधन की थाली।
राखी की थाली में नारियल होना जरूरी
राखी की थाली में नारियल रखना ना भूलें। रक्षासूत्र बांधने से पहले भाई को तिलक करना जिनता जरूरी है उतना ही थाली में नारियल रखना भी है। हर शुभ कार्य के लिए नारियल का इस्तेमाल किया जाता है फिल भला राखी की थाली इससे वंचित क्यों हो।
थाली में दीपक दाईं और अगरबत्ती बाईं तरफ हो
राखी बांधने के बाद बहन को भाई की आरती उतारनी है, जो उन्हें बुरी नजर से बचाती है। मगर, वास्तु के अनुसार, थाली में दीपक दाईं और अगरबत्ती बाईं तरफ रखनी चाहिए। इससे भाई-बहन के बीच प्यार बढ़ता है।
रौली, चंदन के साथ चावल भी जरूरी
हिंदू धर्म में अक्षत यानि चावल को विशेष महत्व दिया जाता है। कुमकुम के सात अक्षत का तिलक लगाने से ना सिर्फ भाई की उम्र लंबी होती है बल्कि उन्हें भौतिक सुख की प्राप्ति भी होती है।
बहनें पूर्व और भाई पश्चिम की तरफ करें मुख
ध्यान रखें कि राखी बांधते वक्त बहन का मुंह पूर्व और भाई का पश्चिम की तरफ हो। वास्तु के अनुसार, इस तरह राखी बांधना शुभ होता है।