राशिनुसार करें कर्ज मुक्ति के उपाय, जल्द मिलेगा फायदा

अपने जीवन के हर समय को इंसान ख़ुशी के साथ जीना चाहता हैं लेकिन समय की महिमा का कुछ कहा नहीं जा सकता कि कब कैसा वक़्त दिखाए। कभी तो ऐसा वक़्त भी आ जाता है जब व्यक्ति कर्ज के फेरों में पड़ जाता हैं और अपनी जिंदगी को तनावग्रस्त कर लेता हैं। इसके लिए सबसे जरूरी होता है कि वह उस कर्ज से मुक्ति पाए। इस कर्ज मुक्ति के लिए व्यक्ति को कड़ी मेहनत के साथ कुछ ज्योतिषीय उपाय करने की भी आवश्यकता होती हैं। इसलिए आज हम आपको राशिनुसार कर्जमुक्ति के लिए किये जाने ज्योतिषीय उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकर आप भी कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन राशिनुसार उन उपायों के बारे में।

* मेष : हरे रंग के गणेश जी की पूजा करें। नित्य प्रातः उनको दूर्वा अर्पित करें।

* वृष : माँ लक्ष्मी को गुलाबी फूल अर्पित करें। शुक्रवार को लोगों में मिश्री बाँटें।

* मिथुन : मंगलवार का व्रत रखने का प्रयास करें। मंगलवार को हनुमान जी के चरण धुलाएं।

* कर्क : अधिक से अधिक सात्विक रहने का प्रयास करें। बृहस्पतिवार को केले का दान करें।

* सिंह : शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। एक लोहे का छल्ला धारण करें।

* कन्या : शिव जी को तिल मिलाकर जल अर्पित करें। शनिवार को मीठी चीज़ का दान करें।

* तुला : बृहस्पतिवार को विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। इस दिन पीले वस्त्र जरूर धारण करें।

* वृश्चिक : मंगलवार को हनुमान जी को तुलसी दल अर्पित करें। बुधवार को पशु को चारा खिलाएं।


* धनु : नित्य प्रातः भगवान् विष्णु और माँ लक्ष्मी की पूजा करें। शुक्रवार को कन्याओं में सफ़ेद मिठाई बाँटें।

* मकर
: नित्य प्रातः गणेश जी की आरती करें, बुधवार को गणेश जी को हरी इलाइची अर्पित करें।

* कुम्भ :
सोमवार को शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करें। सफ़ेद रंग के रुमाल में थोड़े से अक्षत, अपने पूजा स्थान पर रखें।

* मीन : नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें। रविवार को गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं।