अगर आपके बच्चें आपकी उम्मीदों के अनुसार पढाई में तेज नहीं हैं तो बच्चों को इंटीलेजेंट बनाने के लिए फेंगशुई की मदद ली जा सकती है। फेंगशुई में एजुकेशन टावर ऐसी तकनीक है, जो बच्चों की मनोदशा को बदल सकता है-
चीनी ज्योतिष फेंगशुई भारतीय ज्योतिष के समान चलन में है। इसमें से एक घटक फेंगशुई के अनुसार जिन बच्चों का मन पढाई में नहीं लगता उन्हें अपने कक्ष में एजुकेशन टावर लगाना चाहिए। इसे ज्ञान और शांति का मंदिर माना जाता है।
एजुकेशन टावर की प्रतिकृति 5, 7 या 9 मंज़िल की होती है। इसकी हर एक मंज़िल सम्पन्नता , अच्छा स्वास्थ्य और सौभाग्यं का प्रतिनिधित्व करती है।
माना जाता है कि एजुकेशन टावर को घर में रखने से बच्चे पढ़ाई की ओर ध्यान केंद्रित करते हैं।
एजुकेशन टावर की प्रतिमा में ऐसी ऊर्जा होती है, जो बच्चे के मस्ती भरे दिमाग़ को अनुशासित करने में मददगार होती है। इसकी मौज़ूदगी से बच्चों के मन में ऐसे कोई बुरे विचार नहीं आते, जिससे कि वे ग़लत दिशा की ओर जा सकें।
यह टावर इतना पावरफुल है कि बच्चेम खुद ही कुसंगत छोडकर पढाई करने और माता-पिता का कहना मानने लगते हैं।
कहते हैं कि पढ़ाई के साथ-साथ यह इमारत करियर के लिए भी बेहद सौभाग्याशाली है। कुछ लोगों का तो यह तक मानना है कि इसकी मौजूदगी से ही उन्नति हो सकती है।
अभिवावकों को यह बात ध्याकन में रखनी चाहिए कि इस टावर को बच्चे के बेडरूम की उत्तर-पूर्व दिशा की ओर रखें क्योंकि इस दिशा का संबंध शिक्षा से होता है।