सैकड़ों लोगों ने कबूला इस हत्या का जुर्म, लेकिन नहीं मिल सका असली कातिल

By: Ankur Fri, 22 May 2020 3:07:17

सैकड़ों लोगों ने कबूला इस हत्या का जुर्म, लेकिन नहीं मिल सका असली कातिल

दुनियाभर में आए दिन कई ऐसे मामले सामने आते हैं जो पुलिस की परेशानी का कारण बनते हैं। ऐसा ही एक अनोखा मामला आज से कई साल पहले साल 1947 में आया था जिसमें एक महिला की मौत का जुर्म कई सैकड़ों लोगों ने कबूला लेकिन आजतक उसका असली कातिल नहीं मिल सका। यह मामला अमेरिका का हैं जिसे 'ब्लैक दाहिला मर्डर केस' के नाम से जाना जाता है। इस मामले को लॉस एंजिलिस के सबसे पुराने अनसुलझे मर्डर केसों में से एक माना जाता है, क्योंकि हत्या लॉस एंजिलिस में ही हुई थी।

weird news,weird incident,unsolved murder mystery,elizabeth short,black dahlia murder ,अनोखी खबर, अनोखी घटना, अनसुलझा मर्डर केस, ब्लैक दाहिला मर्डर केस, एलिजाबेथ शॉर्ट

दरअसल, अमेरिका के बोस्टन की रहने वाली एलिजाबेथ शॉर्ट को ब्लैक दाहिला नाम से जाना जाता था। वह नौ जनवरी 1947 को अचानक गायब हो गई थीं, जिसके पांच दिन बाद यानी 15 जनवरी को उनकी लाश मिली थी। इसमें हैरानी की बात ये थी कि उनकी लाश कमर से आधी कटी हुई थी, साथ ही शरीर के कई अंगों पर गहरे घाव थे। हत्यारे ने उनका मुंह तो किसी धारदार हथियार से कान तक चीर दिया था।

वैसे आमतौर पर हत्याओं के मामले में तो खुद कातिल भी अपना जुर्म कबूल करने से कतराते हैं, लेकिन एलिजाबेथ शॉर्ट की हत्या का मामला इस सबमें सबसे अनोखा था, क्योंकि शुरुआत जांच में करीब 60 लोगों ने एलिजाबेथ शॉर्ट की हत्या का जुर्म कबूला था, जिसमें से अधिकतर पुरुष थे। हालांकि इनका जुर्म कभी साबित नहीं हो सका, इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया।

weird news,weird incident,unsolved murder mystery,elizabeth short,black dahlia murder ,अनोखी खबर, अनोखी घटना, अनसुलझा मर्डर केस, ब्लैक दाहिला मर्डर केस, एलिजाबेथ शॉर्ट

वैसे तो अब तक 500 से भी ज्यादा लोग एलिजाबेथ शॉर्ट की हत्या का जुर्म कबूल कर चुके हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि उसमें से कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका तो जन्म ही नहीं हुआ था जब शॉर्ट की हत्या हुई थी। ऐसे में कई लोगों पर मामले को गुमराह करने का केस भी दर्ज किया गया था।

इस हत्याकांड पर कई किताबें भी लिखी जा चुकी हैं। एलिजाबेथ शॉर्ट की हत्या को अमेरिकी इतिहास में सबसे क्रूर और अनसुलझे अपराधों में से एक माना जाता है, क्योंकि कातिल का अब तक पता नहीं चल सका है। यहां तक कि टाइम पत्रिका ने भी इसे दुनिया के सबसे कुख्यात अनसुलझे मामलों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com