बीमारी से बचने के लिए यह महिला पीती है पुरूषों का वीर्य

By: Priyanka Maheshwari Mon, 12 Feb 2018 5:49:44

बीमारी से बचने के लिए यह महिला पीती है पुरूषों का वीर्य

लोग बीमारी से बचने के लिए क्या कुछ नहीं करते । कोई बाजार से दवाई लेता है तो कोई आयुर्वेदिक उपचार का सहारा लेता है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि ये मोहतरमा बीमारी से बचने के लिए पुरूषों का वीर्य पीती है। Buckinghamshire में रहने वाली Tracy Kiss दोस्तों के डोनेट हुए semen को हर सुबह ड्रिक में मिलाकर पीती है। उनका मानना है कि ऐसा करके उनके immunity system को ताकत मिलेगी।

29 साल की महिला की इससे पहले sperm को चेहरे पर मरहम लगाने के लिए भी यूज कर चुकी है। tracy कहती है कि मैं कुछ दिनों से थकावट और बीमार महसूस कर रही थी लेकिन इसका सेवन करने के बाद मेरे शरीर में जान आई है। इसका taste काफी अच्छा है। लेकिन ये भी पुरूषों पर निर्भर करता है कि वो कैसा खाना खा रहे हैं। tracy ने यह भी बताया वो इसको फल, दूध,नारियल में मिलाकर यूज करती है।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com