अनोखा कॉलेज जहां टॉपर नहीं बल्कि फेलियर को मिलता है एडमिशन, आइये जानें

By: Ankur Mundra Tue, 04 Sept 2018 1:17:52

अनोखा कॉलेज जहां टॉपर नहीं बल्कि फेलियर को मिलता है एडमिशन, आइये जानें

आज के दौर में शिक्षा में कॉम्पिटिशन इतना उच्च हो गया है कि सभी को प्रथम स्थान पर आने की होड़ लगी रहती हैं। सभी चाहते हैं कि वह अच्छे अंक लाकर कॉलेज में एडमिशन ले सकें। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको अच्छे अंक लाकर नहीं बल्कि फेल होने पर एडमिशन मिलता हैं। तो आइये जानते हैं इस अनोखे कॉलेज के बारे में।

आप जिंदगी के किसी भी पड़ाव पर हों और रिश्तों से लेकर पढ़ाई तक किसी भी चीज में फेल हुए हों तो आपको यहां दाखिला मिल जाएगा। जी हां, अमेरिका के स्मिथ कॉलेज में मैसाच्यूसेट यूनिवर्सिटी के सहयोग से एक विशेष कोर्स चलाया जाता है जो केवल फेल हुए छात्रों के लिए होता है। स्मिथ कॉलेज अपने यहां एक विशेष कोर्स कन्डक्ट करता है जिसे उन्होंने नाम दिया है फेलिंग वेल। ये कोर्स उन छात्रों की सहायता करता है जो फेल होने के बाद अपने भविष्य को लेकर चिंतित और अनिश्चय की स्थिति में होते हैं। कोर्स उन्हें बताता है कि फेल होने के कुछ लाभ भी हैं। इसके साथ ही भविष्य की संभावनाओं और आगे बढऩे की जानकारी भी इस कोर्स में दी जाती है।

admission of failures,smith college,weird story ,मैसाच्यूसेट यूनिवर्सिटी, स्मिथ कॉलेज,कॉलेज,अजब गजब खबरे

आप को बस यहां पर आकर ये बताना होता है कि आप कहां फेल हुए हैं किसी रिलेशनशिप में, स्टडी में जॉब में या और किसी मैदान में, इसके बाद कॉलेज आपको उससे उबरने के तरीके बताने के लिए अपने यहां प्रवेश दे देता है। इसके बाद फेलिंग वेल कोर्स के तहत आपको विशेष लेक्चर्स अटेंड करने होते हैं, जहां आप सीखते हैं कि असफलता को कैसे हैंडल करें और उससे उबरें।

यहां आप को फेलियर का सर्टिफिकेट भी दिया जाता है और मोटिवेट करके आगे बढऩे के रास्ते बताए जाते हैं। अपने इस अजीबो गरीब कोर्स और उसके विशेष सेशन के चलते इन दिनों ये कॉलेज चर्चा का विषय बना हुआ है। खास बात ये है कि इस कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com