47 साल पुराने इन जूतों की कीमत इतनी कि खरीद सकें एक आलिशान बंगला

By: Ankur Fri, 10 Apr 2020 5:15:29

47 साल पुराने इन जूतों की कीमत इतनी कि खरीद सकें एक आलिशान बंगला

तोहफे सभी को पसंद आते हैं लेकिन जब तोहफे में कोई पुरानी या काम में ली हुई चीज आती हैं तो गुस्सा भी बहुत आता हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे पुराने जूतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको कोई गिफ्ट ही नहीं करना चाहेगा और खुद के पास ही रखेगा। क्योंकि इन जूतों की कीमत इतनी हैं कि आप खुद के लिए एक आलिशान बंगला खरीद सकते हैं। हम बात कर रहे हैं नाइकी कंपनी के सबसे दुर्लभ जूतों के सेट की जो कि तीन करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था।

weird news,weird shoes,rare nike shoe,shoes of 3 crore ,अनोखी खबर, अनोखे जूते, नाइकी कंपनी के दुर्लभ जूते, 3 करोड़ के जूते

इस बोली से पहले बॉस्केटबॉल के महान खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के जूते 1.3 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था। बोली में बेचे गए जूतों को नाइकी कपंनी ने 47 साल पहले ओलंपिक ट्रायल के लिए तैयार किया था। इन जूतों को मून शूज का नाम दिया गया था। यह सार्वजनिक नीलामी न्यूयॉर्क के सोदबी ऑक्शन हाउस में की गई। इन जूतों को 1972 में नाइकी के को-फाउंडर और ट्रैक कोच बिल बोवर्नमन ने डिजाइन किया था।

सोदबी के अनुसार इन जूतों के लिए यह ऐतिहासिक बोली कनाडा के निवेशक माइल्स नडाल ने लगाई है। इसके अलावा माइल्स नडाल ने 99 और दुर्लभ जूतों को नीलामी में खरीा। नीलामी ने कुल 100 जोड़ी जूतों के 5.86 करोड़ रुपये की बोली लगाई। इससे पहले माइकल जॉर्डन के 35 साल पुराने जूतों के लिए 1.3 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई थी। इन जूतों की सार्वजनिक नीलामी 2017 में कैलिफोर्निया में हुई थी। जॉर्डन ने इन जूतों को 1984 ओलिम्पिक के बॉस्केटबॉल फाइनल में पहले थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com