एक भूतिया फोन नंबर जो लेकर आता हैं मौत की दस्तक, कहीं आपका फोन नंबर तो नहीं

By: Ankur Mundra Thu, 30 Aug 2018 3:22:01

एक भूतिया फोन नंबर जो लेकर आता हैं मौत की दस्तक, कहीं आपका फोन नंबर तो नहीं

आपने अक्सर कई डरावनी चीजों के बारे में सुना होगा जैसे डरावनी जगह, घर और होटल आदि। लेकिन क्या कभी आपने डरावने फोन नंबर के बारे में सुना हैं। जी हाँ, डरावना फोन नंबर जो अपने साथ मौत भी लेकर आता हैं। आज हम आपको ऐसे एक नम्बर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे भूतिया नंबर माना जाता है। लेकिन ऐसा क्यों हैं, आइये जानते हैं इसके बारे में।

यह एक ऐसा फोन नंबर है इसे जिसने भी खरीदा उसकी मौत हो गई। ऐसी घटनाएं अब तक तीन बार हो चुकी हैं। इस नंबर को अब तक तीन लोगों ने खरीदा है जिनकी मौत हो गई। यह नंबर बुल्गारिया का है। सबसे पहले इस नंबर को ‘मोबीटेल कंपनी के सीईओ’ ने खरीदा था।

deadly phone number,weird story ,अजब गजब खबरे

कंपनी के सीईओ व्लादमीर गेसनोव ने 0888888888 सबसे पहले खुद के लिए इश्यू करवाया था। इसके बाद वर्ष 2001 में व्लादमीर की मौत कैंसर के कारण हो गई। ऐसा माना जाता है कि कैंसर से मौत होने की अफवाह उनके दुश्मनों ने फैलाई थी, जबकि मौत की असली वजह कुछ और ही थी। व्लादमीर के बाद इस नंबर को ‘डिमेत्रोव’ नाम के एक ड्रग डीलर ने ले लिया। यह नंबर लेने के बाद डिमेत्रोव को वर्ष 2003 में एक रशियन माफिया ने मार गिराया।

डिमेत्राव का ड्रग कारोबार 500 मिलियन का था। मौत के समय यह नंबर डिमेत्रोव के पास ही था। डिमेत्रोव की मौत के बाद यह नंबर बुल्गारिया के एक व्यापारी ‘डिसलिव’ ने खरीदा। नंबर लेने के बाद डिसलिव को भी वर्ष 2005 में बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में मार दिया गया। तब से इस नंबर को डरावना नंबर माना जाता है।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com