वैज्ञानिकों को मंगल ग्रह पर मिली 'डेड बॉडी', कहा - जीवन संभव है

By: Priyanka Maheshwari Fri, 22 Nov 2019 08:42:46

वैज्ञानिकों को मंगल ग्रह पर मिली 'डेड बॉडी', कहा - जीवन संभव है

क्या मंगल ग्रह पर जीवन संभव है? इस सवाल का जवाब ढूढने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक शोध कर रहे है वही इस बीच मंगल गृह पर एक ऐसी चीज देखने को मिली है जिसके बाद वैज्ञानिक दावा कर रहे है कि मंगल गृह पर जीवन संभव है। अमेरिकी वैज्ञानिकों को मंगल ग्रह पर डेड बॉडी मिली है। इसका सर मौजूद है, शरीर है, पैर है।

weird news in hindi,mars,life on mars,dead body of insects ,मंगल ग्रह, वैज्ञानिक, डेड बॉडी, जीवन, सबूत, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी, नासा, ओहायो यूनिवर्सिटी, विलिय

अमेरिका के ओहायो यूनिवर्सिटी के कीट विज्ञानी और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा से जुड़े डॉ विलियम रोमोसर कई सालों से मंगल ग्रह की ऑनलाइन तस्वीरों का अध्ययन कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें कई बार कीड़ों जैसे आकार के उदाहरण मिले हैं। उन्हें ये तस्वीरें मार्स रोवर से मिली हैं। डॉ विलियम रोमोसर के मुताबिक मंगल से मिली तस्वीरों से पता चलता है कि वहां पर ऐसी कई आकृतियां देखने को मिली हैं जो मक्खियों और रेंगने वाले जैसे सांपों की आकृतियों से मिलती-जुलती हैं।

weird news in hindi,mars,life on mars,dead body of insects ,मंगल ग्रह, वैज्ञानिक, डेड बॉडी, जीवन, सबूत, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी, नासा, ओहायो यूनिवर्सिटी, विलिय

डॉ विलियम रोमोसर का दावा है कि मंगल ग्रह पर जीवन के सबूत जीवाश्मों के रूप में मौजूद हैं। और जीवित कीट-पतंगे भी हो सकते हैं। इनमें कुछ के पंख थे। वे पंख फड़फड़ाते भी हैं। कुछ स्‍ट्क्‍चर्स में ग्‍लाइडिंग और उड़ान भरने की क्षमता के सबूत पाए गए हैं।

weird news in hindi,mars,life on mars,dead body of insects ,मंगल ग्रह, वैज्ञानिक, डेड बॉडी, जीवन, सबूत, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी, नासा, ओहायो यूनिवर्सिटी, विलिय

डॉ रॉमोजर ने कहा कि मंगल ग्रह पर कई पैरों वाली आकृतियां भी मिली हैं। डॉ विलियम रोमोसर का कहना है कि इन आकृतियों का स्‍वरूप भविष्‍य में मिलने वाली गहन जानकारी के आधार पर बदल भी सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com