आईफोन ने बना दिया शख्स को गे! एप्पल कंपनी पर दायर हुआ 11 लाख का मुकदमा
By: Ankur Sat, 05 Oct 2019 12:59:37
आज के समय में देखा जाता हैं कि सभी गलत कई आदतों के लिए मोबाइल को जिम्मेदार ठहराया जाता हैं। फिर चाहे बच्चों का पढाई ना करना हो या बड़ों का परिवार को समय ना दे पाना। लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है कि मोबाइल की वजह से कभी कोई GAY बना हो या समलैंगिक संबंध बनाने लगा हो। रूस में हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिसमें शख्स ने एप्पल (Apple) कंपनी पर मुकदमा ठोका है कि उसके समलैंगिक बनने के पीछे की वजह आईफोन है। तो आइये जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने साल 2017 में अपने आईफोन (Iphone) में एक एप्लिकेशन डाउनलोड किया था, जिसके जरिए उसने क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन का ऑर्डर दिया था, लेकिन बिटकॉइन्स के बदले उसके पास 69 गेकॉइन्स भेज दिए गए। साथ ही उन पैसों के साथ उसे एक मैसेज भी मिला, जिसमें लिखा था 'बिना आजमाए तय ना करें'। शख्स ने भी सोचा कि मैसेज (Message) में लिखी बात तो बिल्कुल सही है, क्योंकि बिना आजमाए कोई कुछ भी कैसे तय करता है। उसके बाद उसने समलैंगिक रिश्ता बनाने का फैसला किया।
खबरों के मुताबिक, शख्स ने बताया कि अब उसका एक ब्वॉयफ्रेंड है, लेकिन वो इस बात से परेशान है कि वह अपने घरवालों को इसके बारे में कैसे बताए। उसका कहना है कि अब उसकी पूरी तरह से बदल गई है और शायद वो अब कभी सामान्य यानी पहले जैसा नहीं हो पाएगा। शख्स ने अब एप्पल कंपनी पर हेराफेरी कर समलैंगिकता की ओर धकेलने का आरोप लगाया है और नैतिक पीड़ा और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने के कारण मुकदमा (Case) दायर कर कंपनी से 11 लाख रुपये का मुआवजा मांगा है।
शख्स के वकील (Lawyer) का कहना है कि उनका मुवक्किल डरा हुआ है और यह मामला बेहद ही गंभीर है। उनका यह भी कहना है कि एप्लिकेशन को भले ही थर्ड पार्टी द्वारा बनाया गया है, लेकिन उनके प्रोग्राम के जिम्मेदारी कंपनी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले की अगली सुनवाई मॉस्को की एक अदालत में 17 अक्टूबर को होगी।