इस पिता ने अपनी ही बेटी से कर ली शादी, जाने इसके पीछे की वजह

By: Ankur Mundra Wed, 08 Aug 2018 6:25:17

इस पिता ने अपनी ही बेटी से कर ली शादी, जाने इसके पीछे की वजह

इस दुनिया में इंसान समाज के तौर-तरीकों के हिसाब से चलता हैं। जिसमें कई रिश्ते-नाते होते हैं और इंसान उनको निभाता हैं। समाज में रिश्तों को बड़ी अहमियत दी गयी है, खासकर बेटी और बाप के रिश्ते को तो गंगा के समान पवित्र माना गया है। लेकिन आज हम आपको जो बात बताने जा रहे हैं उसमें एक बाप ने अपनी ही बेटी से शादी कर ली। ऐसा क्यों किया उस बाप ने, आइये हम बताते हैं इसके बारे में।

लंदन के रहने वाले इस पुरुष का नाम एंडी बर्नार्ड व बेटी का नाम पॉपी माई है। एंडी बर्नार्ड ने अपनी 16 महिने की बेटी पॉपी माई से शादी इसलिए की क्योंकि पॉपी को ब्रेन कैंसर है और अब वो चंद दिनों की मेहमान है। एंडी को जब यह पता चला तो उन्होंने अपना वो सपना पूरा किया जो उन्होंने अपनी बेटी के लिए संजोया था कि एक दिन उनकी गुड़िया रानी दुल्हन बनेगी लेकिन एंडी का ये सपना इस तरह पूरा होगा इस बात की कल्पना भी उन्होंने नहीं की थी।

पॉपी के इलाज करने की पूरी कौशिश की जा रही है और हर कोई ऊपर वाले से दुआ कर रहा है कि शायद वो कोई चमत्कार कर दे और उसकी जान बच जाये।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com