काली माता को लगता है चाउमिन का भोग, भारत नहीं बल्कि चीन में है ये अनोखा मंदिर

By: Ankur Mon, 17 Sept 2018 6:01:46

काली माता को लगता है चाउमिन का भोग, भारत नहीं बल्कि चीन में है ये अनोखा मंदिर

दुनिया आश्चर्य और चमत्कारों से सराबोर हैं और प्रकृति हमें इनसे समय-समय पर रूबरू कराती रहती हैं। खासकर मंदिरों के चमत्कारों के बारे में तो रोज नई खबरें सुनाई देती हैं। हम भी आज आपको ऐसे ही एक अजब मंदिर से रूबरू कराने जा रहे हैं और यह मंदिर भारत में नहीं बल्कि चीन में स्थित हैं। जी हाँ, हम बता रहे हैं चीन के ऐसे चमत्कारिक मंदिर के बारे में जहां काली माता की पूजा एक खास अंदाज में होती है, भोग भी वहां चाउमीन का ही लगता है। तो चलिए जानते हैं चीन के इस अजब-गजब मंदिर के बारे में।

चीन में देवी काली का एक मंदिर है जहां देवी माता को चीनियों द्वारा पूजा जाता है यहां के निवासी देवी को प्रसाद के रूप में एक अनोखी चीज़ चढाते है जिसका सेवन माता चमत्कारी रूप से करती है। वैसे तो आपने देवी माता को फल, फूल आदि का प्रसाद चढ़ते हुए देखा होगा परन्तु चीन में स्थित इस मंदिर में देवी काली को चाउमिन का भोग चढाया जाता है।

कहा जाता है इसका सेवन माता चमत्कारिक रूप से करती है अर्थात माता को चढाया चाउमिन अगले दिन चमत्कारिक रूप से गायब हो जाता है। भक्तो की मान्यता है की रात के समय माता स्वयम भक्तो द्वारा चढाया प्रसाद खाने आती है।

weird story,kali mata mandir,china kali mata mandir,chaumin ,चीन, चीन का चमत्कारी काली मंदिर, चमत्कारी मंदिर, काली मंदिर, चाउमिन का भोग, चीन का मंदिर, अनोखा मंदिर

आपको यकीन नही हो रहा होगा लेकिन ये सच है जी हां यहाँ देवी माँ के लिए चाउमिन का भोग ही लगाया जाता ये मंदिर चीन के टंगरा नामक स्थान पर है। इस मंदिर में चाउमिन का भोग लगाया जाता है फिर रात के भोग से बचे कुछ प्रसाद को भक्तो में बाट दिया जाता है इस कारण इस मंदिर का नाम चाउमिन काली माँ पड़ गया ये मंदिर कई सालो पुराना मंदिर है पिछले 55 सालो से इसोन चेन इस मंदिर की देख भाल कर रहे है।

इस मंदिर के पीछे एक चीनी बच्चे की कहानी जुडी हुई है ये कहानी कई साल पुरानी है दरअसल एक बार चीन में बीमारी के चलते सब लोग परेशान हो रहे थे डॉक्टर भी इस बीमारी का इलाज नही कर पा रहे थे तब सभी लोग देवी माँ के शरण में आगए और उनसे प्रार्थना करने लगे यहाँ सात दिनों तक प्राथना करने पर देवी माँ ने इनकी पुकार सुन ली उसी समय सारे बच्चे इस बीमारी से मुक्त हो गए तब से ही इस मंदिर की काफी मान्यता बढ़ी है दूर दूर से लोग इस मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com