इस देश की सरकार उठा रही पर्यटकों के घूमने का खर्च, जानें यह अनोखी स्कीम
By: Ankur Thu, 28 May 2020 7:53:49
दुनियाभर में देश कोरोना की मार झेल रहे हैं जिसका सबसे ज्यादा असर टूरिज्म इंडस्ट्री पर पड़ा हैं जो पूरी तरह से ठप हो चुकी हैं। हर देश में लॉकडाउन की व्यवस्था कर यात्राओं पर बैन लगाया गया हैं। कोरोना के डर से लोग घर से बाहर तक भी कदम नहीं निकाल रहे हैं। ऐसे में जापान द्वारा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए स्पेशल पैकेज का एलान किया गया है जिससे पर्यटकों को फायदा होगा।
टूरिस्ट्स को बुलाने के लिए जापान सरकार ने इस पैकेज की घोषणा की है। सरकार पर्यटकों के घूमने पर आने वाले खर्च का आधा पैसा देगी, जिसके लिए 18।3 बिलियन डॉलर खर्च करेगी। ऐसा करने से जापान की टूरिज्म एजेंसी को इस बात की उम्मीद है कि टूरिस्ट उनके देश में घूमने के लिए आकर्षित होंगे।
द जापान टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक, जापान सरकार द्वारा इस नई योजना को जुलाई से शुरू किया जा सकता है। हालांकि, जापान में फिलहाल टूरिस्ट के लिए बैन लागू है।
सोमवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने जब देश से आपातकाल हटा दिया, जिसके बाद टूरिज्म एजेंसी ने इस पैकेज का एलान किया। लॉकडाउन लागू होने के वजह से जापान के लोग भी घरों से काम कर रहे हैं और स्कूल भी बंद हैं।
जापान में अबतक कोरोना के 16,628 से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अबतक 851 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। देश से आपातकाल को हटाते हुए शिंजो आबे ने कहा कि इसका ये मतलब नहीं है कि देश से महामारी खत्म हो गई है। लेकिन बहुत हद तक जापान ने कोरोना से लड़ाई में सफलता हासिल की है।