इस अनोखे कारण के चलते घट रही यहां की लड़कियों में ‘सेक्स’ करने की दिलचस्पी
By: Ankur Mon, 20 July 2020 6:08:41
वर्तमान समय की जीवनशैली ने लोगों के जीवन में कई चीजों के मायने बदल दिए हैं। ऐसी ही एक चीज हैं सेक्स जो आज के समय में कुछ लोगों के लिए सिर्फ एक काम रह गया हैं। जी हां, देखा जा रहा हैं कि आज के समय में लड़कियों में ‘सेक्स’ करने की दिलचस्पी घटती जा रही हैं। ब्रिटेन के करीब 10 में से एक युवा और और आठ में एक युवती चिंताजनक सेक्स समस्या के शिकार हैं, जो 2015 में कम से कम तीन महीनों तक बनी रही। एक शोध से यह खुलासा हुआ है। स्कॉटलैंड के ग्लासगो विश्वविद्यालय के प्रमुख शोधार्थी क्रिस्टीन मिशेल ने कहा कि हमारे शोध के निष्कर्षो से पता चलता है कि यौन समस्याएं न सिर्फ ब्रिटेन के बुर्जुगों को है, बल्कि वास्तव में यह युवक-युवतियों में भी सामान्य रूप से पाया जाता है।
इस शोध के निष्कर्षो से पता चलता है कि युवा महिलाओं में सबसे प्रमुख चिंताजनक समस्या क्लाईमैक्स तक पहुंचना है और दूसरी समस्या सेक्स में रुचि घटना है। वहीं, इरेक्शन पाना या उसे बरकरार रखना और बेहद जल्दी क्लाईमैक्स तक पहुंच जाना युवाओं में सबसे आम यौन समस्या है।
इस शोध में करीब एक-तिहाई युवाओं (36 फीसदी मर्द और 42 फीसदी महिलाओं) ने एक या अधिक यौन समस्याओं की जानकारी दी और उसके बारे में मदद की भी तलाश की। लेकिन उनमें से शायद ही कोई किसी पेशेवर के पास गया। ज्यादातर लोगों ने अपने परिवार या दोस्तों से चर्चा की या फिर मीडिया या इंटरनेट का सहारा लिया।
ये भी पढ़े :
# 118 साल के बाद देखने को मिला इस दुर्लभ प्रजाति का फूल
# आखिर क्यों की जा रही हैं यहां AK-47 और गाय की अदला-बदली, जानें पूरा माजरा
# हर दिन दिमाग में पनपते हैं 6000 से भी ज्यादा ख्याल, जानें इससे जुड़ी रोचक जानकारी
# नौजवानों के दिल पर राज करती थी मूंछों वाली यह राजकुमारी, कईयों ने प्यार में की खुदकुशी
# शख्स ने किया दावा, सुशांत की आत्मा से हुई मेरी बात, VIDEO वायरल