सेक्स पॉवर बढ़ाने वाला यह कीड़ा बिकता है लाखों में
By: Ankur Mundra Thu, 26 Apr 2018 7:55:46
वर्तमान समय में व्यक्ति की सबसे बड़ी चिंता होती है उसकी सेक्स लाइफ। अच्छी सेक्स लाइफ के लिए व्यक्ति अपनी सेक्स पॉवर को बढ़ाने के पूरे प्रयास करता हैं जिसके चलते वह कई तरह जी दवाइयों का सेवन करता हैं। लेकिन जरा सोचिये इन हानिकारक दवाइयों की जगह आपको कोई ऐसी चीज मिल जाये जो आपका सेक्स पॉवर बढ़ाये। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही कीड़े के बारे में जो आपकी सेक्स पॉवर बड़ा सकें। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
हिमालय की पहाडिय़ों में पाया जाने वाला ऐसा कीड़ा जिसे लोग खाकर अपनी शारीरिक क्षमता को पूरा करते हैं। सेक्स ड्राइव को बढ़ाने वाले इस कीड़े का नाम है यासार्गुम्बा। जिसकी कीमत हजारों में नही बल्कि लाखों में आंकी जाती है। सबसे महंगी कीमत पर मिलने वाले कीड़े को लोग लाखों रुपए तक में खरीद कर ले जाते हैं।
कीड़े की इस भारी भरकम कीमत को देखकर आप अनुमान लगा सकते है कि इसकी डिंमाड कितनी है। भारत, तिब्बत और नेपाल में बिकने वाले इस कीड़े के गुणों को देखकर इसे आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों की श्रेणी में रखा गया है, जिसे हिमालयी वियाग्रा के नाम से भी जाना जाता है।
आयुर्वेद में इसे काफी अच्छा उपचार बताया गया है जिसका सेवन करने से फायदे ज्यादा नुकसान ना के बराबर होता है। इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते, पर दिल के मरीजों के लिये ये जानलेवा सिद्ध हो सकती है। क्योंकि इस जड़ी बूटी का उपयोग सिर्फ सेक्स पावर को बढ़ाने के साथ सांस और गुर्दे की बीमारी को दूर करने के लिए किया जाता है।
हिमालय की जंगली पहाडिय़ों में पाए जाने वाले इस कीड़े का रंग भूरा और करीब 2 इंच लंबा होता है। इसका जीवनकाल 6 माह का होता है। ये कीड़े ठंड के दिनों में पहाड़ों पर उगने वाले कुछ खास प्रकार के पौधों पर ही पैदा होते हैं और गर्मी के समय में अपना जीवनकाल पूरा करने का बाद मर जाते हैं। इनके मरने के बाद यह कीड़े पहाडिय़ों में स्थित उन्हीं घास और पौधों के बीच बिखरे पड़े रहते हैं, जिन्हें एकत्रित कर उनको सुखाया जाता है फिर उसका पाउडर बनाकर इसका सेवनकर लोग अपनी सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए इसका उपयोग करते हैं।