इस शख्स की पीठ पर उग गया था सिंग, डॉक्टरों ने किया चेक तो उड़े होश, निकली ये बीमारी

By: Priyanka Maheshwari Tue, 31 Dec 2019 5:28:35

इस शख्स  की पीठ पर उग गया था सिंग, डॉक्टरों ने किया चेक तो उड़े होश, निकली ये बीमारी

एक शख्स को अपनी पीठ पर उग रही गांठ को नजरअंदाज करना इतना भारी पड़ गया कि उसकी जान पर बन आई। दरअसल, इस शख्स की पीठ पर एक गांठ हुई थी। बीते तीन सालों में उस गांठ का आकर इतना बड़ा हो गया कि उसे वो अपनी पीठ पर जानवर के सींग जैसा लगने लगा। जब उससे शख्स को तकलीफ होने लगी तो उसने डॉक्टर को दिखाया। जिसे देखकर अस्पताल के डॉक्टर भी चौंक गए। दरअसल वो जिसे जानवर की सींग समझ रहा था वो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की वजह से बना था। सींग की लंबाई 5.5 इंच (14 सेमी) और लंबाई 2.3 इंच (5.8 सेमी) थी।

अस्पताल के डॉक्टर प्लोनज़ैक ने स्किन कैंसर के इस रूप को बेहद दुर्लभ बताया। खासबात यह है कि जांच में डॉक्टरों ने पाया कि वो सींगनुमा स्किन उसी प्रोटीन से बना था जो बाल, त्वचा और नाखून को बनाने में मदद करता है। डॉक्टरों ने इसे स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा यानी की त्वचा की बाहरी परत में कोशिकाओं का कैंसर बताया।

डॉक्टरों को इस बात से भी हैरानी हुई कि पीड़ित शख्स का कैंसर उसके शरीर के अन्य हिस्सों में नहीं फैला था। इसी वजह से शायद उसने कभी उसका इलाज नहीं कराया था। बाद में डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए उस सींग को व्यक्ति के पीठ वाले हिस्से से हटा दिया। डॉक्टर ने 50 साल के इस शख्स को आराम करने की सलाह दी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com