विमान के बाथरूम में संबंध बना रहा था जोड़ा, एयर होस्टेस ने देख लिया, देखे वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Thu, 22 Mar 2018 00:20:11
यात्रा के दौरान यात्रियों के द्वारा की गई अजीबोगरीब हरकतों की खबरें अक्सर आती रहती हैं। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हुई थी जिसमे मॉस्को जा रही फ्लाइट में महिला ने अंडरवियर को सुखाने के लिए एयर एयर कंडीशनर का सहारा लिया। वही इसके बाद एक और खबर आई थी जिसमे मलेशियन यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला एक बांग्लादेशी युवक (20) मलेशिया से ढाका जाने के लिए कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था। जैसे ही फ्लाइट टेक ऑफ हुई युवक ने अपने कपड़े उतारे और लैपटॉप में पॉर्न देखने लगा लेकिन इस बार प्लेन के टॉयलेट को लेकर एक खबर सामने आई है। इंग्लैंड के गैटविक से मेक्सिको के केनकन जा रही वर्जिन अटलांटिक फ्लाइट में सवार एक महिला और पुरुष बाथरूम में सेक्स करते पाए गए। द सन की खबर के मुताबिक गैटविक से ‘फ्लाइट VS93’में एक महिला और एक पुरुष को कथित तौर पर जिस्मानी संबंध बनाते हुए पकड़ा गया। आपको यह बात जानकर और भी ज्यादा हैरानगी होगी कि ये दोनों विमान में चढ़ने से पहले एक-दूसरे को जानते तक नहीं थे।
मामला 13 मार्च का है, जब एक महिला ने पहले अनजान लड़के को किस किया और इसके बाद दोनों इकॉनमी क्लास के बाथरूम चले गए। दोनों को टॉयलेट में जाते हुए देख एक अन्य यात्री ने देखा और फ्लाइट अटेंडेंट को इसकी जानकारी दी। इसके बाद तीन फ्लाइट अटेंडेंट्स ने जाकर टॉयलेट का दरवाजा खटखटाया और जब दरवाजा खुला तो दोनों आपत्तिजनक हालत में था। विमान में सफर कर रहे एक यात्री के मुताबिक, दिन के 12.30 बजे महिला नशे में धुत होकर इधर-अधर डोल रही थी। वह बहुत फ्रेंडली लग रही थी और वह मेरे पास भी बात करने आई। इसके बाद गलियारे के उस तरफ बैठे एक शख्स के पास महिला पहुंच गई, वे किस कर रहे थे। कुछ ही मिनटों में महिला टॉयलेट में पहुंच गई और शख्स भी उसके पीछे पहुंच गया। विमान में सफर कर रहे अन्य यात्री के अनुसार, 'सब जानते थे कि क्या हो रहा है क्योंकि वह महिला काफी आवाज कर रही थी।'
इस घटना का एक विडियो फुटेज भी सामने आया है जिसमें टॉयलेट से पहले अनजान व्यक्ति निकलता है और बताता है कि महिला बीमार है। लेकिन विमान के स्टाफ ने शख्स की बात को काटते हुए पूछा कि जब वे दोनों एक-दूसरे को जानते तक नहीं तो एकसाथ बाथरूम में कैसे हैं? वीडियो में आगे जब क्रू दोनों यात्रियों को अलग-अलग सीटों पर बैठाने में कामयाब रहा तो सभी यात्री ताली बजाने लगे।