अनोखा ऑफर : बिना मेहनत के सोते-सोते कमाए लाखों रूपये
By: Priyanka Maheshwari Wed, 11 Mar 2020 1:10:44
पैसे कमाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है यह तो हम सभी जानते है, लेकिन अगर हम आपसे कहे की सिर्फ सोने के लिए आपको पैसे दिए जाएंगे तो यकीनन आपको झटका जरुर लगेगा। यह बात सही है कई कंपनियां लोगों को सोने के लिए पैसे दे रही हैं।
टेक्नोलॉजी की खबरें देने वाली कंपनी वायर्ड के अनुसार इंटरनेट पर लाइव स्ट्रीमिंग करने वाली कंपनी ट्विच अपने यूजर्स को सोने के लिए लाखों रुपये दे रही है। इसके यूजर्स एक-एक रात में लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं।
क्या करना होगा?
इसके लिए आपको करना कुछ नहीं है। सिर्फ आपको इतना करना है कि जब आप सो रहे हों तब आप पूरी रात खुद का लाइव स्ट्रीमिंग करिए। इसके लिए ट्विच यूजर्स सोने से पहले वेबकैम को बिस्तर की तरफ घुमा देते हैं। ताकि आपके सोने की सही रिकॉर्डिंग हो सके और इंटरनेट पर उसकी लाइव स्ट्रीमिंग हो सके।
'स्नेक गर्ल' के नाम से मशहूर ये लड़की, पकड़ चुकी है 1 हजार से ज्यादा खतरनाक सांप
ट्विच यूजर्स जब सोते हैं और उनकी लाइव स्ट्रीमिंग होती है तो उनके फॉलोअर्स उन्हें पैसे दान करते हैं। इसके जरिए हर ट्विच यूजर एक-एक रात में लाखों डॉलर की कमाई कर रहे हैं।
आइसक्रीम चाटना इस युवक को पड़ा भारी, भुगतनी पड़ी 30 दिन की जेल
अमेरिका के रहने वाले एक विडियो-मेकर ने वायर्ड को बताया कि उसने एक रात में खुद को सोता हुआ लाइव स्ट्रीम करके 5,600 डॉलर यानी करीब 4,14,000 रुपये कमाए थे।
ऑनलाइन शॉपिगं वेबसाइट अमेजन की ही कंपनी है ट्विच। इस लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के दुनियाभर में करीब 1.50 करोड़ यूजर्स हैं।
इस वेबसाइट पर यूजर सिर्फ सोने से ही पैसे नहीं कमा सकते बल्कि दिन में जो भी काम करते हैं उसका भी वीडियो या लाइव स्ट्रीमिंग कर पैसा कमा सकते है। ट्विटर यूजर सेसिला एनेसतासियो ने ट्वीट किया है कि इतना ही नहीं, आप इस वेबसाइट पर गेमिंग, चैटिंग या किसी पार्टी की भी लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। इसके बदले उन्हें पैसे मिलते हैं। इस वेबसाइट के यूजर्स पैसे कमाने के लिए ये यूजर पेड सब्सक्रिप्शन, ऐडवर्टाइजिंग रेवेन्यू और डोनेशन का सहारा लेते हैं।
sleep streams are on trend, in part, because they reflect back every facet of Twitch (except gaming): parasocial relationships, gamified interaction, light trolling, you name it: https://t.co/5RIX0KzCfo
— Cecilia D'Anastasio (@cecianasta) March 6, 2020