चीन ने तैयार किए स्मार्ट टॉयलेट, 15 मिनट से ज्यादा अंदर समय बिताने पर निगम कर्मचारी को भेजेगा अलर्ट
By: Priyanka Maheshwari Fri, 18 Oct 2019 7:25:58
सार्वजनिक शौचालय को अक्सर लोग अपने घर का टॉयलेट समझ लेते है और उसमें बैठ कर लंबे समय तक फोन पर बातें करते है, कई तो उपन्यास, अखबार और मैग्जीन भी पढ़ने लगते है। जिसकी वजह से दूसरे लोगों को तकलीफ होती है। इस समस्या से निजात पाने केलिए शंघाई नगर निगम ने पब्लिक स्मार्ट टॉयलेट के इस्तेमाल की समय सीमा तय की है। सार्वजनिक शौचालय में लोग ज्यादा वक्त न बिता पाएं, इसके लिए नगर निगम ने 150 स्मार्ट टॉयलेट शहर में इंस्टाल किए हैं। साथ ही इनके इस्तेमाल की समय सीमा अधिकतम 15 मिनट तय कर दी है। अगर कोई इससे ज्यादा अंदर रहता है, तो ये टायलेट निगम के कर्मचारियों को मैसेज भेजकर अलर्ट कर देंगे। इसके लिए प्रत्येक टॉयलेट में अल्ट्रासाउंड और इन्फ्रारेड-रे सेंसर लगाए गए हैं।
नए स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट चीन के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में बढ़ते प्रयासों का हिस्सा हैं। इसके अलावा, एआई के जरिए इन टॉयलेट की हवा में मौजूद बदबू और पानी के लेवल को भी मॉनिटाराइज्ड किया जाएगा। सरकार शंघाई के बाद बीजिंग और गुआंगजो जैसे शहर में भी ऐसे ही स्मार्ट टॉयलेट इंस्टॉल करने पर विचार कर रही है। लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया है।